फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से अभिनय क्षेत्र में कदम रखने वाले अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को शुरू से अभिनय करने की इच्छा थी, जिसमें साथ दिया उनके पेरेंट्स ने. विदेश से पढाई कर वे मुंबई आये और पृथ्वी थिएटर ज्वाइन कर अभिनय की बारीकियां सीखी. इसके बाद उन्हें कई फिल्में और वेब सीरीज में काम मिला. उनकी पत्नी ज्योति, जो उनके बचपन की प्रेमिका रही है. दोनों का बेटा अव्यान है. अक्षयने हमेशा अलग और रुचिपूर्ण कहानियों को महत्व दिया और कामयाब रहे. वे सेल्फ मेड इंसान है और खुद की मेहनत को प्रमुखता देते है. फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है. पेश है कुछ अंश.
सवाल-इस फिल्म में आपकी भूमिका क्या है और कितना चुनौतीपूर्ण है?
मैं इसमें विलेन की भूमिका निभा रहा हूं और मुझे इसे करने में मुझे बहुत अच्छा लगा. मुझे राजनीति से कभी कुछ लेना देना नहीं रहा. असल में राजनीति में सबको पॉवर की भूख होती है, जो भी राजनीति में जाते है, उन्हें और अधिक पॉवर प्राप्त करने की इच्छा होती रहती है. देश के भविष्य के बारें में कितना सोचते है, ये कहना मुश्किल है, लेकिन सबके पीछे पॉवर की ही इच्छा मुख्य रूप से रहती है. मैं असल जिंदगी में बिलकुल भी पॉवर की भूख नहीं है, मुझे एक्टिंग की भूख है, इसलिए ये चरित्र मेरे विपरीत है. जब निर्देशक सुभाष कपूर ने मेरी भूमिका मुझे सुनाई तो मैं इसे करने के लिए बहुत उत्साहित हो गया.
सवाल-क्या विलेन की भूमिका करना आपको पसंद है, क्योंकि इससे आपका इमेज आम लोगों के बीच ख़राब हो जाता है, आपको वैसी ही फिल्में मिलने लगती है, क्या कहना चाहते है?