घर या आशियाना हर व्यक्ति के लिए एक विश्राम स्थल और सुकून के कुछ समय बिताने के लिए होता है, ऐसे में अगर इसे एक खूबसूरत पहचान बजट के आधार पर दिया जाय, तो ख़ुशी और आराम दोनों का सुख व्यक्ति को मिल सकता है. मुंबई की इंटीरियर डिजाईनर दर्शिनी शाह भी क्रिएटिव कारीगरी से घर को सुंदर लुक देती है, जो हर किसी को पसंद आता है, लेकिन ये काम आसान नहीं होता. घंटो किसी व्यक्ति के साथ बैठकर उसकी रूचि को समझकर प्लान बनाने के लिए बहुत अधिक धैर्य की जरुरत पड़ती है.
मिली प्रेरणा
दर्शिनी को इस दिशा की प्रेरणा के बारें में पूछने पर वह बताती है कि मुझे बचपन से ही पेंटिंग का शौक था. इसलिए मैंने फाउंडेशन आर्ट में पढ़ाई की, जिसमे कमर्शियल आर्ट और टेक्सटाइल डिजाईन होता है, जो मुझे हर तरह की आर्ट में मदद कर सकती है, मसलन फेब्रिक, टेक्सटाइल, कलर, मटेरियल आदि के बारें में वहां मुझे ज्ञान मिला. वही से मैंने इंटीरियर का काम शुरू किया, जिसमें पहले मैंने आसपास की जान-पहचान लोगों के लिए इंटीरियर का काम किया, सभी ने तारीफें की. मेरा काम शुरू हुआ. इस काम में क्लाइंट के साथ बहुत समय बिताना पड़ता है जैसे उस मकान में रहने वाले परिवार के सदस्य, उनकी पसंद नापसंद आदि को एक बार जान लेने के बाद काम करना आसान हो जाता है. कोई भी व्यक्ति मेरी पसंद के आधार पर अपनी लाइफस्टाइल को नहीं बदलता, इसलिए सही प्लानिंग से सब आसान हो जाता है. मटेरियल और सबकी पसंद को मैच करना थोडा चैलेंजिंग होता है.