हर साल स्कूल के बाद जब गर्मियों की छुट्टियां होती है तो हमें बस राजस्थान जाने का इंतजार रहता है. हर साल छुट्टियों में सुनहरी यादें जमा करने हम लोग राजस्थान जाते थे. जिन यादों ने हमारे बचपन में रंग भरे उन्हें दोबारा जीने के लिए अब फिर हमने राजस्थान जाने का मन बनाया है. हमारे इस सफर का  हमसफर बना है नया Hyundai i20 जिसका  iMT गियरबॉक्स टर्बो GDI यूनिट के साथ वाकई कमाल है.

हम दिल्ली से करीब 110 किमी दूर आ चुके हैं, यहां से हमारी मंजिल ज्यादा दूर नहीं है. मंजिल तक पहुंचने के सफर में जैसे ही हम आगे बढ़े तो रेत के तूफान से हमारा पाला पड़ा जिसने सिंगल लेन को पूरी तरह रेत से ढक दिया. आसमान में चढ़ते सूरज की किरणों तले ये नजारा इतना अविस्मरणीय और अद्भुत लग रहा था, मानो राजस्थान के दूर तक फैले विशाल रेत ने सोने की चादर ओढ़ ली है. हमने भी इस नजारे का लुत्फ उठाने के लिए अपनी Hyundai i20 को बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा किया और जी भर कर उस दृश्य का आनंद लिया.

hyundai-1

दिलचस्प बात है कि इस सफर में हमारा साथी बनने के लिए हमारे पास कई गाड़ियों के ऑप्शन थे लेकिन जब गाड़ी चुनने की बात आई तो सभी ने सर्वसम्मति से Hyundai i20 को चुना. हमारे नियमित पाठकों को लग रहा होगा कि ये Hyundai i20 वही है जिसे हम कुछ महीने पहले ग्रेट इंडिया ड्राइव पर ले गए थे. लेकिन बात तब की करें या अभी की Hyundai i20 का शानदार iMT गियरबॉक्स ही है जिसने हमें इसे चुनने के लिए मजबूर किया. ये कहना भी गलत नहीं होगा की Hyundai का iMT गियरबॉक्स हाल में हुआ ऑटोमोटिव सेक्टर में सबसे शानदार इनोवेशन है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...