सवाल-

मैं 21 वर्षीय युवती हूं. मैं 5 सालों से लगातार तरहतरह का मेकअप कर रही हूं. मेरे चेहरे की त्वचा बहुत पतली हो गई है और उस पर बारीक रेखाएं भी दिखाई देती हैं. अब तो पिंपल्स की परेशानी भी हो गई है. कृपया बताएं कि मैं क्या करूं जिस से मेरी त्वचा स्वस्थ व ग्लोइंग दिखे?

जवाब-

मेकअप करने में कोई खराबी नहीं है, लेकिन जब मेकअप को क्लीन नहीं किया जाता तब दिक्कत आती है. इसलिए रोज रात को सोने से पहले अपनी स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग कर के उसे मौइस्चराइज करें.

महीन लाइंस के लिए पार्लर में जा कर एएचए क्रीम का रैग्युलर यूज करें. इस से स्किन में कलोजन बनना शुरू हो जाएगा और महीन लाइंस ठीक हो जाएंगी. स्किन को ग्रो और  ग्लो करने के लिए भोजन में प्रोटीन अधिक मात्रा में लें.

ऐसा करने पर धीरेधीरे आप की त्वचा स्वस्थ हो जाएगी. आप को चेहरे पर जो दाने हो रहे हैं उन के लिए आप अपने मेकअप का ब्रैंड बदल लें.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं को अगर अपनी त्वचा की केयर करनी है तो सबसे बेस्‍ट तरीका है कि आप सोने से पहले अपने चेहरे से मेकअप निकालकर सोएं. इसलिए स्किन केयर में मेकअप रिमूवल को बहुत जरूरी समझा जाता है. आज हम आपको ऐसे घरेलू मेकअप रिमूवल के बारे में बताएंगें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना चेहरे से मेकअप हटाएंगें. परीक्षण किए गए ये मेकअप रिमूवल जिद्दी से जिद्दी मेकअप को भी आपकी स्किन से हटा देंगें. मस्कारा हो, आईलाइनर हो या फिर ग्लॉसी लिपस्टिक हो, इन प्राकृतिक मेकअप रिमूवल से आपको जरूर ही फायदा होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...