Asahi Kasei का इनोवेटिव प्रीमियम रैप खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

जापान का नंबर वन प्रीमियम रैप ब्रांड असाही केसी ब्रांड ने 2014 में भारत में कदम रखते ही भारतीय रसोई में अपनी जगह बना ली है. 2020 में असाही केसी को इकोनॉमिक्स टाइम्स ने 'पसंदीदा प्रीमियम किचन कुकिंग एंड फूड प्रिजर्विंग शीट्स ब्रांड' के लिए उद्योग नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया. जहां इस वैश्विक महामारी के दौरान लाइफस्टाइल तकनीक ने बहुत से लोगों के जीवन को आसान बनाने में मदद की है, वहीं असाही केसी के प्रीमियम रैप, कुकिंग शीट और फ्राइंग पैन फॉयल ने रसोई में काम करने के लोगों के अनुभव को और आसान बनया है. लॉकडाउन के वक्त हम में से अधिकांश लोगों ने नए व्यंजन ट्राय की तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो बहुत ही बुनियादी परेशानियों जैसे भोजन को सुरक्षित और ताजा कैसे रखें, से जूझ रहे थे.

ये एक अत्याधुनिक रसोई उत्पाद है जिसने रसोई में काम करने वाले अनुभवी हों या शौकिया दोनों की तरीके के लोगों के लिए क्रांतिकारी बदलाव किया,  इसने न सिर्फ उनके समय की बचत की बल्कि उनके किचन के एक्सपिरिएंस को भी आसान बना दिया है. चाहे फूड की फ्रेशनैस की बात करें या फिर फूड को स्टोर करने की असाही केसी रैप हर मामले में बेतरीन साबित हुआ है.

https://www.youtube.com/watch?v=PX1G410DVzw

एक बहुमुखी रसोई नायक के रूप में असाही केसी ने अपनी अलग पहचान बनाई है. खाना पकाने की कई समस्याओं के समाधान के रुप में प्रीमियम रैप ने भारत में कामकाजी जोड़ों और एकल परिवारों की रसाई में क्रांति पैदा की है जिन्हें अपने खाने को लंबे समय तक स्टोर रखने की आवश्यक्ता होती है क्योंकि उनके अपने टाइट वर्क शेडयूल के चलते कभी हफ्तेभर का खाना तैयार करना पड़ता है तो कभी वीकएंड्स पर भी उन्हें अपना बनाने की फुरसत नहीं होती. खासतौर पर अगर हम वर्तमान समय की बात करें जहां लोगों के लिए अपना वर्कलाइफ बैलेंस बनाना बहुत मुश्किल होता है. एक के बाद एक जहां लोग लगातार जूम मीटिंग में व्यस्त हैं वहां उनके स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी और ताजा भोजन बहुत जरुरी है. ऐसे में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ये प्रोडक्ट वरदान साबित हो रहा है क्योंकि इसके साथ आप बाजार के अस्वस्थ खाने की बजाए अपने घर के खाने को ही लंबे समय तक रेफ्रीजरेटर में स्टोर कर सकते हैं और फिर उसी फॉयल पेपर में माइक्रोवेव में दोबारा गर्म कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...