आज के समय में हर लड़की स्टाइलिश और कॉन्फिडेंस दिखना पसन्द करती है, और इसके लिए वह महंगे आउटफिट से लेकर एसेसरीज में भी इनवेस्ट करने से नहीं चूकतीं. पर कभी-कभी ऐसा होता है कि हम  महंगे आउटफिट खरीद तो लेते है , पर हमें वो लुक नहीं मिल पाता , जैसा कि हमने सोचा होता है. वहीं, दूसरी ओर कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जो बेहद सिंपल आउटफिट पहनती हैं, लेकिन फिर भी उनसे कोई भी नजरें नहीं हटा पाता. ऐसे में अक्सर आपके मन में भी यह ख्याल आता होगा कि अन्य लड़कियां सिंपल आउटफिट में भी इतनी स्टनिंग कैसे लग सकती हैं. हो सकता है कि आपके साथ भी कभी ना कभी ऐसा हुआ हो. दरअसल, किसी भी क्लॉथ या आउटफिट को स्टाइल करने का अपना एक तरीका होता है और अगर सही हैक का सहारा लिया जाए तो इससे आपका लुक भी निखरता है. कपड़े महंगे या सस्ते, इससे बहुत अधिक फर्क नहीं पड़ता, बस जरूरत होती है कि आपका स्टाइलिंग का तरीका क्या है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे क्लॉथ स्टाइलिंग हैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके लुक को निखारने और स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे-

एसेसरीज से करें स्टेटमेंट लुक क्रिएट

सिर्फ आउटफिट स्टाइलिंग के जरिए ही एक डिफरेंट लुक क्रिएट नहीं किया जा सकता, बल्कि जरूरी है कि आप अपनी एसेसरीज को लेकर भी थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हों. मसलन, अगर आपने प्लेन व्हाइट शर्ट विद स्कर्ट लुक कैरीकिया है तो केजुअल्स में अपने लुक को खास बनाने के लिए आप पेंडेंट की लेयरिंग कर सकती हैं. ठीक इसी तरह, पार्टी लुक में चोकर आपके लुक को खास बनाएगा. जब तब आप अपने आउटफिट के साथ-साथ एसेसरीज के साथ भी एक्सपेरिमेंट करना नहीं सीखेंगी, तब तक आप एक परफेक्ट और यूनिक लुक क्रिएट नहीं कर पाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...