गरमी हो या सर्दी, मेकअप की जरुरत हर समय पड़ती है. लेकिन अगर मेकअप प्रौडक्ट्स का ख्याल ना रखा जाए तो ये स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. दरअसल, मेकअप ज्यादा दिन रखने पर खराब हो जाते हैं, जिन्हें हम बिना सोचे समझ इस्तेमाल कर लेते है और इसका कई बार भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है. हालांकि अगर इन्हें सही ढंग से स्टोर किया जाए तो मेकअप प्रौडक्ट की लाइफ को बढ़ाया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौनसे मेकअप प्रौडक्ट हैं, जिन्हें आप फ्रिज में रखकर खराब होने से बचा सकते हैं.

1. परफ्यूम

परफ्यूम का इस्तेमाल गर्मियों में ज्यादा होता है. पसीने को भगाने के लिए ज्यादात्तर लोग परफ्योम का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण कई बार परफ्यूम कपड़ों पर दाग छोड़ देता है. हालांकि इसका कारण ज्यादा तापमान में परफ्यूम को बाहर रखना होता है. लेकिन अगर आप इसे फ्रिज में रखेंगी तो ये ज्यादा लंबे समय तक खुशबूदार और अच्छा रहेगा.

2. लिपस्टिक

लिपस्टिक ऐसा मेकअप प्रौडक्ट है, जो डेली इस्तेमाल में आता है. लेकिन इसे अगर गरमी में बाहर रखा जाए तो ये कई बार पिघलने लगते है, जिससे ये खराब होने लगती है. लेकिन अगर लिपस्टिक को फ्रिज में रखा जाए तो ये ना ही पिघलती है और ना ही खराब होने का डर रहता है.

3. नेलपॅालिश

नेलपॅालिश को फ्रिज में रखने से ये चिपचिपी तो रहती है. लेकिन ये फ्रिज से निकालने के कुछ देर बाद अप्लाई करें तो इसका चिपचिपापन दूर हो जाता है. इसीलिए इसे भी फ्रिज में रखना ना भूलें.

4. सनस्क्रीन लोशन

स्किन को गर्मी में यूवी रेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसे ज्यादा समय तक बाहर रखने पर इससे मिलने वाला प्रौटेक्शन लेवल कम होने लगता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है. इसीलिए इसे भी फ्रिज के अंदर रखना ना भूलें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...