हल्दी, संगीत, शादी और तमाम शादी से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम,मानो दूल्हा- दुल्हन के पास साँस तक लेनें की फुरसत नही होती हैं इस दिन. लेकिन क्या आप ने सुना हैं कि शादी के ही दिन किसी दूल्हा-दुल्हन ने 200 जानवरों को, 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलाया और 100 पेड़ लगाए हो. शादी जैसे अटूट पवित्र रिश्ते की शुरुवात इतने नेक काम से, वाकई ये एक बड़ी पहल है.
जी हाँ, शायद ही हमारे इंडस्ट्री में देखा गया हैं कि किसी सितारे ने शादी के दिन ये पहल की हो. लेकिन कॉमन वेल्थ विनर रेसलर संग्राम सिंह और पायल रोहतगी अपनी शादी के दिन सबसे पहले इस नेक काम से शुरुवात करेंगे. जहाँ वो प्रकृति और मानवता को सलाम करेंगे जिसकी मिसालें सदियों तक दी जाएंगी.
View this post on Instagram
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का कहना हैं कि," ये सबसे खूबसूरत और शुभ दिन है,प्रकृति और मानवता के लिए कुछ करने का .शायद इससे नेक शुरुवात इस पवित्र रिश्ते के लिए हो नही सकती, जहाँ हम शादी के दिन,सबसे पहले 200 बेजुबां और मासूम जानवरों को जिसमें 50 गायें, 40 कुत्ते,10 गधे और 100 पक्षी उसके साथ 100 अनाथ बच्चों को खाना खिलाएंगे और 100 नए वृक्ष लगाएंगे,जो फलदार और छायादार होंगे. क्योंकि जिस नेचर ने हमें इतना कुछ दिया हैं जिसके छांव तले हम खुलकर सांस ले पा रहे है, उसे अगर रिटर्न में इतना भी दे दे,तो हमारी खुसनसीबी होगी, जो बेजुबां जानवर कुछ कह नही पाते,जो गरीब और अनाथ बच्चे भूखे हो,अगर उनका पेट भी, एक वक्त के लिए हम भर पाए, तो परमात्मा से इससे ज्यादा हमें और कुछ नही चाहिए".