जब करण जोहर के ‘‘धर्मा प्रोडक्शन’’ की फिल्म ‘‘ जुग जुग जियो’’ का ट्रेलर लौंच हुआ था, तब उन पर पाकिस्तान के अबरार उल हक के गीत ‘‘नच पंजाबन’’ गिना अबरारा उल हक की जानकारी के अपनी फिल्म में उपयोग करने का आरोप लगा था. यह विवाद काफी गरमाया था, उसके बाद ‘धर्मा प्रोडक्शन’ को मजबूरी में इस गाने की के्रडिट बरार उल हक को देना पड़ा था. यह बात सभी जानते हैं.
इस गाने के ही साथ एक दूसरा वाकिया भी जुड़ा हुआ है. अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरूण धवन व कियारा अडवाणी के अभिनय से सजी फिल्म ‘‘जुग जियो जियो’’ के गाने ‘‘नच पंजाबन ’’ को मशहूर पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल की आवाज में रिकार्ड करवाया गया था. पर कुछ दिन बाद उन्हे सूचित कर दिया गया कि उनकी आवाज का उपयोग नही किया जाएगा. लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर बाजार में आया, तो पता चला कि गाने में तो गिप्पी ग्रेवाल की ही आवाज है. उसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने विरोध जताया. यह विवाद काफी गरमा गया था. लेकिन उस वक्त गिप्पी ग्रेवाल तो लुधियाना में थे. इधर करण जोहर ने पूरी कोशिश करके इस खबर को रूकवा दिया था.
अब जब दो सितंबर को प्रदर्शित हो रही पंजाबी फिल्म ‘‘यार मेरा तितलियां वार्गा’’ के सिलसिले में गिप्पी ग्रेवाल से हमारी मुलाकात हुई. तो हमने उनसे सवाल किया कि 2012 में हिंदी फिल्म ‘‘कॉकटेल’’ में आपका पंजाबी गाना ‘‘अंग्रेजी बीट. . ’’ आया था. पर पिछले कुछ समय से पंजाबी के पुराने लोकप्रिय गीत किसी न किसी रूप में हिंदी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही आ रहे हैं. क्या इसकी वजह हिंदी की बजाय पंजाबी गीतों की अत्यधिक लोकप्रियता है? तब गिप्पी ग्रेवाल ने कई माह से दबाकर रखी हुई अपनी पीड़ा को जाहिर करते हुए कहा-‘‘ऐसा हो रहा है. दुःख की बात यह है कि बौलीवुड में इमानदारी व पारदर्शिता का अभाव है. कुछ समय पहले करण जोहर ने फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ में मेरा गाना ‘‘नच पंजाबन. . ’ डाला था, जो कि पाकिस्तान के अबरार उल हक का गाना था. मुझे तो पता ही नहीं था कि इन्होने अबरार उल हक से इजाजत ही नही ली है. इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नही मेरी आवाज में यह गाना रिकार्ड करवा लिया. उसके बाद मुझसे संपर्क भी नहीं किया. जब मैने फिल्म ‘जुग जुग जियो ’ का पोस्टर देखा, तो उसमें मेरा नाम ही नही था. मैने संगीतकार तनिष्क बागची को फोन किया. उन्होने मेरा फोन उठाया नही. तब मैने उन्हे संदेश भेजा कि आपने गाने में मेरी आवाज उपयोग की है, पर नाम तो दिया नही. तो उसका जवाब आया कि उन्होने मेरी आवाज का उपयोग नही किया है. तो मुझे लगा कि किसी अन्य गायक से डब करवाया होगा. चलो कोई बात नही. लेकिन जैसे ही बाजार में ट्रेलर आया, आस्टे्लिया से मेरे भाई का फोन आया. मेेरे भाई ने कहा कि गाना बहुत अच्छा है और इसमें मेरी आवाज भी काफी अच्छी है. मैने उससे कहा कि तूने गाना कहंा देख लिया, वह गाना तो आ ही नही रहा. तब मेरे भाई ने कहा कि उसने फिल्म ‘‘जुग जुग जियो’’ का ट्रेलर देखा है. जिसमें मेरी आवाज में गाने का हिस्सा है. मैने तुरंत फिल्म का ट्रेलर देखा, तो पाया कि फिल्म का पूरा ट्रेलर ही मेरी आवाज पर काटा हुआ था. मैं अचंभित रह गया. मेरा कहना था कि यदि आप मेरी आवाज का उपयोग कर रहे हैं, तो मुझे बता देते कि हम आवाज उपयोग कर रहे हंै, मगर क्रेडिट नही देंगे. मैने संगीतकार को संदेश दिया कि अच्छा है, मेरी आवाज का उपयोग नही हुआ है. इसलिए निर्माता निर्देशक से कह देना कि मेरी आवाज का उपयोग न करें. जबकि वह तो मेरी आवाज का उपयोग कर चुके थे. उसके बाद प्रोडक्शन हाउस से फोन आया और दुनिया भर के बहाने व गोल मोल बात करने लगे. उसने कहा कि मेरा चेक बना पड़ा है. वह तो इंतजार कर रहे थे कि मैं आकर चेक ले जाउंगा. मैने कहा कि मुझे चेक नहीं लेना है. मैने चेक लेने के लिए यह गाना नही गाया था. यदि मुझे चेक लेना होता, तो इस बारे में मैं गाना गाने से पहले बोलता. मैने उनसे कहा था कि मुझे गाना भेज दो, यदि मुझे गाना अच्छालगेगा, तो मैं गाकर भेज दॅूंगा. उन्होने मेरे पास गाना भेजा था. मुझे गाना अच्छा लगा, तो मैने गाकर उनके पास भेज दिया था. तो पहले वह मेरी आवाज के लिए क्रेडिट नही देना चाहते थे और न ही अबरार उल हक को क्रेडिट देना चाहते थे. मुझे यह बहुत बुरा लगा. फिर उन्होने गाने में मेरा व अबरार का नाम जोड़ा और मुझे टैग किया. उससे पहले जब ट्रेलर आया था, तो मुझे टैग भी नहीं किया था. जबकि मुझे पहले संगीतकार तनिष्क बागची ने जवाब भेजा था कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के कहने पर मेरी आवाज का उपयोग नही किया गया. सभी जानते है कि ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के मालिक करण जोहर हैं और वही ‘जुग जुग जियो’ के निर्माता भी हैं. आखिर इस फिल्म में इतने बड़े बड़े कलाकारों को जोड़ा है. उसके बाद भी इमानदारी नही. मैं पिछले 22 वर्ष से गा रहा हूं. तो क्या यह लोग समझ रहे थे कि कोई मेरी आवाज नहीं पहचानेगा?’’