मैं 22 वर्षीय युवती हूं. मेरे घर वालों ने एक जगह मेरे रिश्ते की बात चलाई. लड़का इंजीनियर है. परिवार भी अच्छा है. अभी देखनेदिखाने तक बात नहीं पहुंची थी, उस से पहले ही मेरी चचेरी बहन ने पहले फेसबुक और फिर फोन पर हमारी बात करवा दी. कई दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा. लड़के को बिना देखे ही मुझे उस से प्यार हो गया. पर अब लड़का और उस के घर वाले शादी से मना कर रहे हैं. लड़का कहता है कि घर वाले इनकार कर रहे हैं और घर वाले कह रहे हैं कि लड़का मना कर रहा है. लड़के से मेरी अब भी बात होती है. कृपया बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?

इनकार किसी की भी तरफ से हो, आप को संकेत मिल गया है कि आप का विवाह उस लड़के से नहीं हो सकता. ऐसे में उस से संपर्क बनाए रखना गलत है. आप उस से बात करना छोड़ दें.

*

मैं 19 वर्षीय युवती हूं. 2 साल पहले एक लड़के से दोस्ती हुई और फिर प्यार. हम दोनों ने शादी भी कर ली है पर यह सिर्फ हम दोनों को ही पता है. धीरेधीरे लड़के के घर वाले भी हमारे संबंध के बारे में जान गए हैं. मेरे घर में कोई नहीं जानता. मैं समझ नहीं पा रही कि अपने घर में कैसे बताऊं. पता नहीं वे हमें स्वीकारेंगे या नहीं. बताएं क्या करूं?

आप ने पूरी बात नहीं बताई कि जब आप दोनों ने विवाह का फैसला किया तो दोनों परिवारों को इस में सम्मिलित क्यों नहीं किया? इस तरह चोरीछिपे किए गए विवाह को समाज स्वीकार नहीं करता. अत: आप को अपने घर में खुल कर बात करनी होगी. यदि उन का सहयोग नहीं मिलता है तो कोर्ट मैरिज कर लें. विवाह हो जाने के बाद वे देरसवेर मान जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...