सवाल

मेरी उम्र 25 साल है. मेरे दांतों में कीड़ा लग गया है, जिस कारण दर्द तो होता ही है, साथ ही मीठा खाने से दांतों में झनझनाहट भी महसूस होती है. डैंटिस्ट ने मुझे रूट कैनाल ट्रीटमैंट कराने की सलाह दी है. क्या यह ट्रीटमैंट लेना सही रहेगा?

जवाब

चूंकि आप के दांतों में दर्द के साथसाथ झनझनाहट भी होती है, इसलिए आप के लिए रूट कैनाल ट्रीटमैंट कराना आवश्यक है. डाक्टर ने यह सलाह जांच के बाद ही दी है. अत: बिना किसी संदेह के यह ट्रीटमैंट ले सकते हैं.

रूट कैनाल ट्रीटमैंट में सूजन या संक्रमण वाले पल्प को हटा दिया जाता है. इस पल्प को हटाने के बाद वहां की खाली जगह को पहले साफ किया जाता है और फिर उसे सही आकार दे कर भरा जाता है. इस में दांत को सुन्न कर प्रक्रिया को पूरा किया जाता है. इस प्रक्रिया को ऐक्सरे के बाद ही शुरू किया जाता है.

पहले दांत में कीड़ा लगने पर उस दांत को निकाल दिया जाता था या वहां धातू भर दी जाती थी. यह प्रक्रिया काफी दर्दनाक होती थी. लेकिन अब नई तकनीक व ऐनेस्थीसिया की मदद से दर्द न के बराबर होता है और इलाज भी आसानी से पूरा हो जाता है. इस प्रक्रिया में दांत को निकाले बिना उसे सुरक्षित कर दिया जाता है.

सवाल

मैं 22 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मुझे पायरिया की समस्या है, जिस की वजह से दांत बहुत पीले हो गए हैं और खून भी ज्यादा निकलता है. क्या घरेलू उपायों से इस का इलाज संभव है?

जवाब

पायरिया दांतों का वह रोग है, जो मसूढ़ों को भी प्रभावित करता है. दांतों की ठीक से सफाई न करने और जबतब खाने की आदत के कारण उन में पायरिया हो जाता है. मसूढ़ों से खून और मवाद आना, सांस से बदबू आना, दांतों में दर्द होना, उन का पीला पड़ना सब पायरिया के ही लक्षण हैं. पायरिया का सही समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है अन्यथा बाद में यह बड़ी समस्या बन जाती है, जिस में दांत निकलने शुरू हो जाते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...