सपनों को पूरा करने में उम्र कभी आड़े नहीं आती, जरुरत होती है, मेहनत, लगन और पैशन, ये सारी चीजे कुछ भी करने से रोक नहीं पाती और इसे ही कर दिखाया है दिल्ली की 36 वर्षीय खूबसूरत और गोर्जियस अलीशा ओहरी, उन्होंने बुल्गारिया में होने वाली ‘मिसेज यूनिवर्स 2022 - 23’ की प्रतियोगिता में ‘मिसेज पॉपुलैरिटी 2022-23’ का ख़िताब जीती.
इस ख़िताब के पाने के बादअलीशा ओहरी को ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि दो बच्चों की माँ होने पर भी उन्हें ये ख़िताब मिला. 120 सुंदरियों में ये ख़िताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था. इसमें उसके पति ध्रुव ओहरी और बेटा 13 साल का और बेटी 10 साल का सहयोग रहा है.अलीशा ने मेहनत, लगन और कठिन परिश्रम से फाइनल दौर में पहुंची, कैसे उन्हें ये ख़िताब मिला, आइये जाने उन्ही से.
जरुरत है अच्छे व्यक्तित्व की
ब्यूटी पेजेंट में जाने के लिए सुंदर होना कितना जरुरी है ? पूछने पर अलीशा कहती है कि सौन्दर्य प्रतियोगिता में अच्छा व्यतित्व सुन्दरता से अधिक महत्वपूर्ण होता है. आज ऐसे बहुत से माध्यम है, जिससे आप बहरी सुन्दरता को निखार सकते है मसलन मेकअप, सर्जरी, ड्रेसिंग आदि , लेकिन आतंरिक ब्यूटी का दिखावा नहीं किया जा सकता. हम अंदर से जैसे है, हमारे व्यवहार से वह साफ पता चल जाता है. आप दूसरों के प्रति कैसा व्यवहार रखती है,उसे ही लोग हमेशा याद रखते है, आपकी सुन्दरता को नहीं. इसलिए आपका सुंदर होना या न होना आवशयक नहीं, जितना आपको एक अच्छा व्यक्ति होना आवश्यक है. यह केवल समाज के लिए ही नहीं, हर ब्यूटी पीजेंट प्रतियोगिताओं के लिए जरुरी है. इसके अलावा आत्मविश्वास बहुत आवश्यक है, क्योंकि इससे किसी अपूर्णता में भी व्यक्ति कॉन्फिडेंस रख सकेंगे और आगे बढ़ते जायेंगे.