इन दिनों हर फिल्मकार के बीच इनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस वालों को परदे पर लाने की होड़ सी मची हुई है.एक तरफ उत्तरप्रदेश में 150 इनकाउंटर कर चुके पुलिस अफसर अविनाश मिश्रा के जीवन व कृतित्व पर ‘जियो सिनेमा’ पर नीरज पाठक निर्देशित वेब सीरीज ‘‘इंस्पेक्टर अविनाश’’ स्ट्रीम हो रही है,तो वहीं ‘‘यूवी फिल्मस’’के बैनर तले इनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस अफसर पर फिल्म ‘‘मैं’’ बन रही है.‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट के किरदार में रणदीप हुड्डा हैं,तो वहीं फिल्म ‘‘मैं’’ में इनकाउंटर स्पेशलिस्ट का किरदार अभिनेता अमित साध निभा रहे हैं.
फिल्म ‘‘मैं’’ की कहानी एक ऐसे पुलिसवाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुठभेड़ में माहिर है.इस फिल्म में ईशा देओल भी एक साहसी महिला के चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं. अमित साध और ईशा देओल के अलावा इस रोमांचक सिनेमा में सीमा बिस्वास, तिग्मांशु धूलिया और मिलिंद गुणाजी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के लेखक व निर्देषक सचिन सराफ,क्रिएटिव प्रोड्यूसर और कैमरामैन अनिल अक्की तथा निर्माता प्रदीप रंगवानी हैं.
अमित साध कहते हैं-‘‘मैं तो कहानी व किरदार सुनकर लेखक की सोच का कायल हो गया था. इसीलिए मैने अपने किरदार पर काफी मेहनत की है. मैं इस फिल्म के लिए रचे गए चरित्र से अचंभित हुआ, एक ऐसा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जो साइकोलॉजी पर अधिक फोकस करता है.जब मैं निर्देशक सचिन से मिला, और जब उन्होंने फिल्म का अपना नजरिया साझा किया, तो मुझे तुरंत लगा कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए.‘‘
अमित साध का लुक इस कॉप ड्रामा में काफी अलग है.घनी मूंछों और चुस्त बॉडी के साथ वह प्रभावी दिख रहे हैं. अमित साध ने खुद को इनकाउंटर स्पेषलिस्ट के लुक में ढालने के लिए एक महीना लंदन में गुजारा और मनचाहा शरीर हासिल करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर से ट्रेनिंग भी हासिल की.