प्रतिस्पर्धा के इस युग में आज हर कोई अपने कैरियर को ले कर बेहद जागरूक हो गया है. हर किसी को चाहिए ऐसा कैरियर जो दौलत से ही नहीं, बल्कि शोहरत से भी भरा हो. मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफाइल एक ऐसा ही प्रोफैशन है, जिस में आप कामयाबी की सीढि़यां चढ़ सकती हैं और साथ ही विश्व के ग्लैमर से भी जुड़ सकती हैं.
क्या है परफैक्ट
ग्लैमर और फैशन की लहर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को काफी लोकप्रिय बना दिया है. तभी तो आज न केवल पढ़ीलिखी महिलाएं, बल्कि पुरुष भी इस कैरियर को अपना रहे हैं और सक्सैस भी हो रहे हैं. अगर आप भी क्रिएटिव हैं और सैलिब्रिटीज के ग्लैमर से जुड़ने का शौक रखती हैं, तो मेकअप आर्टिस्ट का प्रोफाइल आप के लिए परफैक्ट है.
कहां से सीखें
इस कला में माहिर होने के लिए आप के अंदर हुनर होना चाहिए. इस के लिए आप ऐसे इंस्टिट्यूट को चुनें जहां आप के अंदर इतनी काबिलीयत भर दी जाए कि आप किसी भी चेहरे पर अपनी कला का जादू चला सकें. आइए कुछ कोर्सेज के बारे में जानें:
आर्ट औफ मेकअप: आर्ट औफ मेकअप के तहत कलर थ्योरी, मेकअप के टूल्स और करैक्टिव मेकअप यानी नैननक्श को मेकअप के जरीए करैक्ट करने का ज्ञान दिया जाता है. कई प्रकार के अन्य मेकअप जैसे पार्टी, इंगेजमैंट, वाटरपू्रफ और ब्राइडल मेकअप करना भी सिखाया जाता है. इस कोर्स से जुड़े छात्राओं को प्रैक्टिकली निपुण भी बनाया जाता है.
मीडिया मेकअप: आर्ट औफ मेकअप के अलावा दूसरा ऐडवांस कोर्स है मीडिया मेकअप, जिस में बेसिक के साथसाथ पोर्टफोलियो, टीवी ऐंड फिल्म, सिलिकौन, फैंटेसी, रैंप और स्टेज मेकअप में परफैक्ट बनाया जाता है. इस के अलावा हेयरस्टाइल में बन, विग्स और फौल्स हेयर लगाने का ज्ञान भी दिया जाता है.