फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली दीपिका पादुकोण ने मेहनत और लगन से बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी, अभिनेत्रियों में सब से ज्यादा आकर्षक और चर्चित दीपिका का पैशन अभिनय करना है. इसीलिए बैडमिंटन के खेल में अपना कैरियर न बना कर वे फिल्मों में आईं. खुद को शीर्ष अभिनेत्रियों में गिने जाने का श्रेय दीपिका अपनी मेहनत और अच्छे निर्देशकों के साथ को देती हैं, जिन्होंने उन्हें हर उस किरदार के काबिल समझा, जो उन्हें मिला. दीपिका पादुकोण खुद को स्टाइल आइकोन नहीं मानतीं, क्योंकि वे सिंपल रहना पसंद करती हैं. दीपिका पादुकोण से बात करना बेहद रोचक रहा. पेश हैं, उसी बातचीत के कुछ खास अंश:

आप अपने जीवन में किसे स्टाइल आइकोन मानती हैं?

अपनी मां को. मेरी जिंदगी पर उन का बहुत प्रभाव रहा. कहां क्या पहन कर जाना है, हमेशा मां ही बताती थीं. वे मुझे आज भी अपनी राय देती हैं.

कुछ लोग कहते हैं कि दीपिका स्टाइलिश हैं, तो कुछ कहते हैं फैशनेबल हैं. कुछ का कहना है कि दीपिका सिंपल हैं. आप खुद कैसे को डिफाइन करेंगी?

मैं स्टाइलिश नहीं हूं. मैं हमेशा साधारण ड्रैस पहनती हूं. मैं बेसिक से दूर नहीं भागती, जींस व टीशर्ट कुछ भी हो मेरा खुद का स्टाइल है. मुझे फैशन का अधिक ज्ञान नहीं है. बहुत सारे लोग स्टाइल में रुचि लेते हैं. फैशन के नएनए ट्रैंड के बारे में पढ़ते हैं. लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करती. सब कुछ प्रोफैशनल्स ही करते हैं.

अगर शूटिंग के लिए जाती हूं तो भी कोई प्लान नहीं करती. जो भी पहनने की इच्छा होती है पहन लेती हूं यानी यह ज्यादातर मेरे मूड पर निर्भर करता है. कभी अचानक किसी रंग की ड्रैस पहनने की इच्छा होती है, तो उसे पहन लेती हूं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...