बच्चों के साथ प्रभावशाली बातचीत करने से उन्हें गलत कदम उठाने से न सिर्फ रोका जा सकता है बल्कि उसे सही राह भी दिखाई जा सकती है. कुछ महीने पहले फरीदाबाद में 2 छात्र लोकेश और भव्य घर से पार्क घूमने निकले लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. चिंतित मातापिता ने अपहरण के भय से थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी लेकिन कुछ दिनों बाद एक व्यवसायी की सूचना पर दोनों छात्र पुलिस को मिले. दरअसल, हफ्ते भर परिजन व पुलिस की नींद उड़ाने वाले दोनों छात्र मांबाप की डांट से घर छोड़ कर भागे थे. इसी तरह मुंबई के वाकोला से 6 नाबालिग लड़कियां अपने घर से भाग निकलीं. दूसरे दिन ठाणे के मुरबाड़ में पाए जाने पर, घर लौटने में नानुकुर करती लड़कियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने घर छोड़ने की वजह मातापिता का पढ़ाई के लिए दबाव और घर का काम कराने की जबरदस्ती बताई. जबकि उन के मातापिता ऐसी किसी भी प्रकार की जबरदस्ती करने की बात से इनकार करते हैं. उन्हीं लड़कियों में से एक के पिता दयानंद सावंत का कहना है, ‘‘बच्चों को पढ़ाई के लिए डांटनाफटकारना कौन से मातापिता नहीं करते? हमें उन के भविष्य की परवा है. इसलिए ही तो ऐसा करते हैं.’’
दयानंद सावंत का यह सवाल हर मातापिता के मन में होता है. बच्चों को उन की भलाई के लिए, पढ़ाई के लिए डांटनाफटकारना क्या बिलकुल गलत है? बच्चे घर छोड़ कर भाग न जाएं, कुछ गलत न कर लें, क्या इस डर से उन्हें डांटना ही नहीं चाहिए? इस सवाल पर नवी मुंबई के हारमनी ट्रेनिंग एंड काउंसलिंग सर्विस की काउंसलर हेमांगी नाइक बताती हैं, ‘‘बच्चों को झिड़कना बिलकुल गलत नहीं है, बशर्ते डांटफटकार का तरीका सही हो.’’ बच्चों के घर से भाग जाने या कोई दूसरा गलत कदम उठाने के बारे में वे कहती हैं, ‘‘कोई भी मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा अपने अभिभावक की छोटीमोटी डांटडपट से इतना बड़ा फैसला नहीं ले सकता. इस के पीछे कई बड़े कारण हो सकते हैं. आनुवंशिक विकृति, घर में क्लेश का माहौल, पिअर प्रैशर और सब से मुख्य दिमागी तौर पर कमजोर होना या किसी प्रकार की मानसिक विकृति का शिकार होना.’’ बच्चों को घर में शांतिपूर्ण और खुशीभरा माहौल देना चाहिए. उन के सामने झगड़ना, झगड़ते वक्त अपशब्दों का प्रयोग, बच्चों को डांटते वक्त गालीगलौज करना या किसी की बुराई करना, उन की जिद और बातों को अनदेखा करना, बारबार एक ही बात के लिए टोकना आदि बातें बच्चों को परेशान कर सकती हैं. ये बातें उन के मनमस्तिष्क पर बुरा असर डालती हैं जिस से उन के मन में ऐसी ही किसी बात को ले कर गांठ बनने लगती है और ऐसे बच्चे तब कोई गलत कदम उठा लेते हैं.