आज जहां मेहंदी के मैटीरियल का रूप बदला है, वहीं उस के लगाने के तरीकों में भी बदलाव आया है. जानिए, मेहंदी लगाने के कुछ नए अंदाज...
1. स्पार्कल मेहंदी
इस मेहंदी स्टाइल में ग्लिटर, स्पार्कल, कलर भरे जाते हैं. दुलहन सगाई वाले दिन अपनी ड्रैस से मैचिंग स्पार्कल्स भी लगा सकती है. यदि शादी और सगाई में 1 या 2 दिन का फर्क है, तो दुलहन के लिए यह मेहंदी लगवाना सब से बढि़या है. यह पानी से धोने पर साफ हो जाती है.
2. राजस्थानी मेहंदी
राजस्थानी मेहंदी की खासीयत यह है कि इस में पतलीपतली पत्तियों को डिजाइन में उकेरा जाता है. इस की पत्तियों में जाली वाली डिजाइन बनाई जाती है. पत्तियों से पूरी हथेली को संजोते हैं.
ये भी पढ़ें- औफशोल्डर ड्रैस से लगें बिंदास
3. चूड़ीकट स्टाइल