स्टार बेटियों में अपने समय के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर के कॅरियर की पहली फिल्म ‘तीन पत्ती’ को नजरअंदाज कर दें, तो वे निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हैं. वे बॉलीवुड में 100 नहीं, बल्कि 2-2 सौ करोड़ी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं.
रोमांटिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाने के बाद श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘एबीसीडी 2’ में हिपहॉप डांस कर के सभी को चौंका दिया. वे फिल्मों में गा भी रही हैं. इस के अलावा वे फिल्म ‘बागी’ में खतरनाक ऐक्शन करते हुए भी नजर आई हैं.
पेश हैं, उन से हुई गुफ्तगू के कुछ अहम अंश:
कलाकार के तौर पर अपनी सफलता को किस तरह से देखती हैं?
सफलता का असली पैमाना यह है कि कितने लोग मेरी फिल्म देखने थिएटर जाना पसंद करते हैं. मैं जब अपने घर से बाहर निकलती हूं और पाती हूं कि लोग मुझे देखने के लिए खड़े होते हैं, तो मुझे लगता है कि मैं सफल हूं, मेरे प्रशंसकों की संख्या बढ़ती जा रही है. सच कहूं तो ‘आशिकी 2’ के मेरे ‘आरोही’ के किरदार से मुझे सब से ज्यादा फायदा मिला.
कोई ऐसा किरदार, जिसने आपकी निजी जिंदगी पर लंबे समय के लिए प्रभाव डाला हो?
किसी न किसी वजह से हर किरदार का मुझ पर प्रभाव पड़ा है. जो किरदार कलाकार निभाता है, उस का असर कलाकार पर हो जाता है. कभी-कभी हम इस बात का अहसास कर लेते हैं, तो कई बार हमें एहसास ही नहीं हो पाता कि किरदार ने हमारी जिंदगी पर किस तरह से प्रभाव डाला है.