फिल्म 'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले ही लीक हुई कॉपी की वजह से पूरी स्टार कास्ट सदमे में है. फिल्म 'उड़ता पंजाब' के निर्माता-निर्देशकों को कड़ा झटका लगा है.
ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. सेंसर बोर्ड से फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया है. फिल्म पर उठे विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में करीब 89 कट लगाने के लिए कहा था लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब सिर्फ एक कट के साथ फिल्म रिलीज होगी. 'उड़ता पंजाब फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने इसे बड़ा कदम बताया.
इसे लेकर मुंबई पुलिस साइबर विंग में एकआईआर भी दर्ज कराई गई है. लीक की खबर सुनते ही इस फिल्म के एक्टर्स का भी गुस्सा साफ नजर आया. अभिनेता शाहिद कपूर सहित पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
जानिए क्या कहा बॉलीवुड एक्टर्स ने...
शाहिद कपूर
वो लोग जिनकी अंतरात्मा पाइरेटेड कॉपी देखने के लिए कह रही है उनका उड़ता वायरस में स्वागत है. इसके लिंक्स आपका फोन क्रैश कर देंगे.
इस फिल्म में कई लोगों का खून और पसीना बहा हैं. यह जितनी आपकी लड़ाई है उतनी ही हमारी भी है. अब आपकी बारी है कि आप उड़ता पंजाब को थियेटर में देखें.
रितेश देशमुख
पहले 'सैरत' और अब 'उड़ता पंजाब'.. सेंसर कॉपी के साथ ये हो क्या रहा है?
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के ट्वीट में उनका दर्द बयां हो रहा था. आप हमारी दो सालों की मेहनत, खून, पसीना और आंसूओं को बर्बाद मत कीजिएगा. प्लीज 'उड़ता पंजाब' को थियेटर में ही देखिएगा.