आजकल स्टाइलिश, फैशनेबल और ग्लैमरस दिखने का जमाना है. हर महिला स्वयं को भीड़ से अलग और प्रेजैंटेबल और ग्लैमरस दिखाना चाहती है और इस सब में चार चांद लगाता है हील्स वाला फुटवियर. हील्स पहनने से व्यक्तित्व सब से अलग और चाल आत्मविश्वास से भरी दिखाई देती है. आजकल बाजार में अनेक प्रकार की हील्स विभिन्न रेट्स में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद कर अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बना सकती हैं. इन्हें किसी भी बड़े शोरूम या मौल से खरीदा जा सकता है. इन की कीमत क्व500 से शुरू हो कर क्व5 हजार तक होती है. आप अपनी जेब के अनुसार इन्हें खरीद सकती हैं. औनलाइन शौपिंग साइट्स पर भी हील्स उपलब्ध रहती हैं. औनलाइन और्डर कर भी मंगवा सकती हैं.

कैसी कैसी हील्स

यों तो हील्स अनेक प्रकार की होती हैं, परंतु आमतौर पर बहुतायत में प्रचलित हील्स निम्न हैं:

किटन हील्स: ये आरामदायक और स्टाइलिश होती हैं. इन्हें ऐसे मौकों पर पहना जा सकता है जहां आप को अतिरिक्त हाइट दिखाने की आवश्यकता नहीं होती.

पंपस: इन की ऊंचाई 2 से 3 इंच के मध्य होती है. ये आमतौर पर चौड़ी और सामने की ओर से लो कट होती हैं.

स्टिलेटो: हील्स का यह सब से ऊंचा प्रकार है. इन की ऊंचाई 8 इंच तक होती है. इन्हें पहनने से कई बार बहुत सारी शारीरिक समस्याएं भी हो जाती हैं.

ऐंकल स्ट्रैप हील्स: आजकल ये हील्स सर्वाधिक चलन में हैं. इन की ऊंचाई अलगअलग होती है, परंतु सब से खूबसूरत होती हैं. इन की स्ट्रिप जो ऐंकल तक पैर को बांधे रखती है और पैर को अधिक आकर्षक बनाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...