विवादास्पद फिल्म 'शोरगुल' के निर्माता फिल्म को एक जुलाई को रिलीज करने जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वे फिल्म को करीब 750 स्क्रीन्स पर रिलीज कर पाएंगे.
फिल्म के रचनात्मक निर्देशक शशि वर्मा ने कहा, "हम फिल्म को 24 जून को रिलीज करने वाले थे, लेकिन कर नहीं पाए. इसमें कई अड़चनें आ रही हैं, लेकिन हम फिल्म एक जुलाई को रिलीज करेंगे. हमें उम्मीद है कि हम इसे करीब 700-750 स्क्रीन्स पर रिलीज कर पाएंगे."
कहा जा रहा है कि फिल्म मुजफ्फरनगर के दंगों पर आधारित है. फिल्म पर यह कहकर आपत्तियां जताई गई हैं कि इसके किरदार भाजपा विधायक संगीत सोम, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य आजम खान पर आधारित हैं.
हालांकि निर्माताओं ने इस बात से इंकार किया है कि फिल्म मुजफ्फरनगर के दंगों पर आधारित है.
वर्मा ने कहा, "संगीत सोम एक विधायक हैं और एक विधायक होने के नाते आपका फर्ज है कि आप समाज की सेवा करें, लेकिन अगर आप गलत खबरें फैला रहे हैं कि फिल्म आपकी छवि को खराब करने के लिए बनाई गई है, तो यह गलत है."
फिल्म निर्माता स्वतंत्र विजय सिंह ने कहा, "हमें धमकियां मिल रही हैं कि अगर हम फिल्म दिखाएंगे तो दंगे भड़क जाएंगे."