कभी फरहान के साथ रिश्तों को ले कर तो कभी बौलीवुड को पराया कहने वाली अदिति का फिल्मी जीवन भी उन के निजी जीवन की तरह ही उतारचढ़ाव
वाला रहा है. हैदराबाद की रौयल फैमिली की यह लड़की ऐक्टिंग के साथसाथ क्लासिकल डांस में भी महारत रखती है. दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज की ग्रैजुएट अदिति ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2006 में मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से की थी पर बौलीवुड में ऐंट्री राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली 6’ में एक छोटे से रोल से मिली. इस फिल्म के बाद ग्लैमर और अदाकारी के बलबूते इस अदाकारा ने अपना फिल्मी सफर ऐसा शुरू किया कि पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पिछले दिनों दिल्ली से सटे नोएडा में हुए फैशन शो में भाग लेने पहुंचीं अदिति से कुछ दिलचस्प बातें हुईं. पेश हैं कुछ अंश:
खबर आई थी कि आप अभी तक मानती हैं कि इंडस्ट्री ने आप को अपनाया नहीं है?
हां, कभीकभी यह महसूस जरूर होता है, जब आप इंडस्ट्री से नहीं होते या आप के पास ऐसे लोग न हों, जो सिर्फ आप के लिए फिल्में बनाते हों, तब ऐसा ही लगता है. मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार से नहीं हूं. मुझे यहां जो कुछ भी मिला अपने बलबूते मिला है.
फिल्म वजीर में बड़े कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
अमित जी के साथ काम करने का तो मेरा शुरू से ही सपना था. मैं जब छोटी थी तभी से उन की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं. उन के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा था. ऐसे ही फरहान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए मुझे लग रहा था कि जैसे एक रौकस्टार के साथ उस की फैन काम कर रही हो. मुझे यह फिल्म भी मेरे टेलैंट को देख कर मिली. फिल्म के निर्देशक विनौय रौय ने रैंप पर वाक करते हुए मेरे कुछ फोटोग्राफ्स देखे तो मुझे इस रोल के लिए साइन कर लिया. सिर्फ 2 बार औडिशन और डांस टैस्ट के बाद मुझे इस रोल के लिए चुन लिया गया. पर इतने बड़ेबड़े कलाकारों के साथ एक ऐसे किरदार को स्क्रीन पर लाना, जिस के बारे में मुझे उस समय ज्यादा कुछ पता नहीं था, मेरे लिए बड़ा ही चैलेंजिंग काम था.