धूम 3,भाग मिल्खा भाग और 3 इडियट्स के बाद अब ‘पी के’ भी जापान के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. वास्तव में जापान में भारतीय सिनेमा का कोई बाजार नहीं है. ऐसे में किसी भारतीय फिल्म का वहां के दर्शकों के बीच प्रदर्शित होना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. फिल्म पी के के निर्देशक राज कुमार हिरानी के लिए तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि वह जापानी फिल्मकार अकीरा कुरोसोवा ओर उनकी ‘सेवन समुराय’, ‘योजिम्बो’, ‘रेड बियर्ड’ और ‘रोशोमन’ जैसी फिल्मों के बहुत बड़े प्रशंसक हैं.
इस बात को स्वीकार करते हुए राज कुमार हिरानी कहते हैं, ‘मेरे लिए खुशी और गर्व की बात है कि मेरी फिल्म मेरे पसंदीदा फिल्मकार के देश जापान में रिलीज हो रही है. इसके लिए मैं भी जापान पहुंच रहा हूं. इस अवसर पर मैं वहां के कई फिल्मकारों व कलोकारों से भी मिलने वाला हूं. जापान की मेरी यह पहली यात्रा है.