अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'रुस्तम' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक नौसेना अधिकारी के रोल में नजर आ रहे हैं. नीरज पांडे ने फिल्म का निर्माण किया है. सूत्रों की माने तो अक्षय अगली फिल्म भी नीरज पांडे के साथ करेंगे.
सूत्रों की मानें तो नीरज पांडे की अगली फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान 'स्वच्छ भारत' पर आधारित होगी. इस फिल्म का नाम है, 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'. फिल्म के जरिए लोगों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सुनने में आ रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे.
'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार के अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. भूमि पेडनेकर को कई बार 'रुस्तम' के सेट पर नीरज पांडे से मुलाकात करते हुए देखा गया है. सूत्रों की मानें तो भूमि और नीरज पांडे में फिल्म को लेकर काफी बातचीत हो चुकी है.
भूमि ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत यश राज प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'दम लगा के हाईशा' से सकी थी. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने 12 किलो वजन बढ़ाया था.
बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें 'स्वच्छ भारत अभियान' को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है. जल्द ही फिल्म को लेकर अधिकारित घोषणा हो सकती है.