प्रैगनैंट होने का मतलब यह नहीं कि आप फैशन ट्रैंड्स को फौलो करना छोड़ दें. मैटरनिटी आउटफिट के साथसाथ बाजार में ऐसे और कई आउटफिट्स हैं, जो आप को प्रैगनैंसी के दौरान भी सुपर स्टाइलिस्ट लुक दे सकते हैं. ऐसे आउटफिट्स का चुनाव करते वक्त किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है, बताया फैशन डिजाइनर शिल्पी सक्सेना ने:
1. शिफ्ट ड्रैस
औफिशियल मीटिंग में शिफ्ट ड्रैस क्लासी लुक देती है, इसलिए अपने वार्डरोब में शिफ्ट ड्रैस भी जरूर शामिल करें. स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहती हैं, तो ए लाइन वाली शिफ्ट ड्रैस खरीदें. हौट लुक के लिए स्पैगेटी स्ट्रैप्स या स्कूप नैक वाली शिफ्ट ड्रैस पहनें.
2. जंपसूट
क्यूट लुक के लिए प्रैगनैंसी के दौरान आप जंपसूट ट्राई कर सकती हैं. इस के साथ कभी टीशर्ट तो कभी शर्ट पहन कर एक ही जंपसूट से आप 2 डिफरैंट लुक पा सकती हैं. स्लिम लुक के लिए ब्लैक जंपसूट चूज करें.
ये भी पढ़ें- Super Dancer Chapter 4 में हुई शिल्पा शेट्टी धासू वापसी, लुक से गिराई बिजलियां
3. मैक्सी ड्रैस
शौर्ट ट्रिप या बीच पर जाने का मन बना रही हैं, तो मैक्सी ड्रैस को अपना स्टाइल स्टेटमैंट बनाएं. सफर के लिए इस से बेहतर और आरामदायक आउटफिट और कोई नहीं. स्टाइलिस्ट लुक के लिए मैक्सी ड्रैस पर बैल्ट लगा लें.
4. रैप ड्रैस
ऐलिगैंट लुक के लिए रैप ड्रैस भी ट्राई कर सकती हैं. चूंकि यह ऐडजस्टेबल होती है, इसलिए इसे पूरे 9 महीने ही नहीं, बल्कि प्रैगनैंसी के बाद भी पहना जा सकता है. चाहें तो रैप ड्रैस के बजाय रैप टौप भी पहन सकती हैं.