‘प्यार का मौसम है और आप अकेली बैठी हैं. अरे भई, यह तो कोई बात नहीं हुई.‘ अब आप कहेंगी, ‘क्या करूं कोई युवक मेरी तरफ आकर्षित ही नहीं होता.‘ ओह, तो आप की समस्या यह है. इस में कौन सी बड़ी बात है. आइए, हम आप को बताते हैं फ्लर्टिंग के कुछ ऐसे गुर जिन्हें आजमा कर आप किसी भी युवक को अपनी ओर आकर्षित कर सकती हैं और पसंद आ जाए तो बात दोस्ती और प्यार तक भी बढ़ सकती है:

1. जिस यवुक के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं उसे फूल या चौकलेट भेज कर सरप्राइज गिफ्ट दें. उसे स्पैशल होने का एहसास कराएं. वह समझ जाएगा कि आप उस में रुचि रखती हैं.

2. जिस युवक के साथ आप फ्लर्ट करना चाहती हैं वह जब भी आप की ओर देखे अपने बाल ठीक करने लगें, अपनी स्लीव्स ऊपर करें या कुरते के बटन ठीक करें, यह भी उस के लिए फ्लर्टिंग का सिगनल होगा.

3. बातचीत के दौरान युवक की बातें ध्यान से सुनें. इस से वह आप से इंप्रैस होगा, जो फ्लर्टिंग की ओर आप की कामयाबी का एक और कदम होगा.

4. फ्लर्टिंग करते समय युवक की बात का स्मार्टली जवाब दें. फिर देखिए, कैसे वह आप पर फ्लैट होता है.

5. जिस युवक के साथ फ्लर्ट करना चाहती हैं उसे बारबार फोन व मैसेज करें.

6. टच मी टच मी :  फ्लर्टिंग के दौरान युवक को टच करना फ्लर्टिंग का बेहतरीन सिगनल है. बात करते समय उस के कंधे पर हाथ रखना, बर्थडे विश करते समय हाथ मिलाना, युवक को स्ट्रौंग सिगनल देता है कि आप उस में रुचि रख रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...