महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है और ऐसे में घर संभालना मुश्क‍िल होता जा रहा है. घर का किराया, बच्चों की फीस, पेट्रोल, ईएमआई और इसी तरह के दूसरे बिल भरते-भरते महीने के अंत में बचत के नाम पर कुछ भी नहीं रह जाता.

ऐसे में सेविंग की बात सोचना भी मुश्किल जान पड़ता है लेकिन अगर आप स्मार्ट शॉपिंग करना जानती हैं तो यकीन मानिए कुछ बचत आप कर ही लेंगी. यूं तो हर किसी की खरीदारी का अपना तरीका होता है लेकिन ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी बचत को बढ़ा सकती हैं:

1. खरीदारी पर जाने से पहले लिस्ट बना लें

लिस्ट बनाकर खरीदारी करना एक बेहतर विकल्प है. बिना लिस्ट बनाए खरीदारी पर जाने से हम अक्सर ऐसी चीजें खरीद लाते हैं जिनकी हमें जरूरत भी नहीं होती है.

2. घर से बजट सोचकर जाएं

आजकल क्रेडिट कार्ड का जमाना है. क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के दौरान हमें खर्चे का अंदाजा नहीं रहता. ऐसे में अच्छा रहेगा कि हम घर से ही खर्च का एक मोटा-मोटा अनुमान बनाकर जाएं और कैश से शॉपिंग करें.

3. स्मार्ट बनें

आजकल मेगा स्टोर प्रचलन में हैं, जहां तरह-तरह के ऑफर चलते रहते हैं. मसलन, एक के साथ एक फ्री या फिर छूट. कोई भी सामान लेने से पहले अगर ऐसे ऑफर दिख जाएं तो उन्हीं का चयन करना चाहिए.

4. दिखावे से बचें

दिखावा करने से बचना चाहिए. ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि ब्रांडेड चीजें  ही सबसे अच्छी होती है और अगर आपने वही चीज लोकल मार्केट से ले ली तो आपकी बेइज्जती हो जाएगी. कई बार ऐसा होता है कि हम मेगा-स्टोर से महंगा सामान खरीद लाते हैं, जबकि वही सामान आधी कीमत पर लोकल मार्केट में उपलब्ध होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...