घर का इंटीरियर खासकर बैडरूम का इंटीरियर करते समय ड्रैसिंग टेबल का चुनाव बहुत अहम होता है. ड्रैसिंग टेबल महिलाओं के सजने संवरने में तो महत्त्वपूर्ण होती ही है, घर की साजसज्जा में भी अहम रोल अदा करती है. इन दिनों मार्केट में ड्रैसिंग टेबल की आप को बहुत सारी वैराइटी मिल जाएंगी. बस जरूरत है इस के सही इस्तेमाल और रखरखाव की.

ड्रैसिंग टेबल वुड मैटीरियल

ड्रैसिंग टेबल में 3 तरह की लकड़ी का इस्तेमाल होता है, पाइन ड्रैसिंग टेबल, टीक ड्रैसिंग टेबल और महोगनी ड्रैसिंग टेबल.

पाइन ड्रैसिंग टेबल: पाइन या देवदार की लकड़ी काफी मजबूत होती है. इस के छोटेछोटे टुकड़ों द्वारा ड्रैसिंग टेबल बनाई जाती है. देवदार की लकड़ी से बनाई गई ड्रैसिंग टेबल बहुत मजबूत होती है और अधिक दिनों तक चलती है. इस लकड़ी में ड्रैसिंग टेबल की बहुत सी डिजाइनें आप को मिल जाएंगी, जो बेहद स्टाइलिश लगती हैं.

टीक ड्रैसिंग टेबल: टीक या सागौन लकड़ी की बहुत ही फाइन क्वालिटी है. यह मल्टीकलर्स में मौजूद है. इस से बनी ड्रैसिंग टेबल और भी खूबसूरत लगती है. मार्केट में टीक वुड की ड्रैसिंग टेबल काफी पसंद की जाती है, क्योंकि आजकल कलरफुल चीजों का खासा चलन है.

महोगनी ड्रैसिंग टेबल: महोगनी लाल भूरे रंग की लकड़ी होती है, जिस का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है. इस लकड़ी में काफी चमक होती है, तभी तो इस लकड़ी से बनी ड्रैसिंग टेबल ऐलिगैंट और क्लासी लुक देती है.

ड्रैसिंग टेबल के स्टाइल

कौंपैक्ट ड्रैसिंग टेबल: यदि आप के घर में कम जगह है तो आप कौंपैक्ट ड्रैसिंग टेबल खरीदें. यह कम जगह घेरती है. इस में सामान रखने के लिए 2-3 दराजें बनी होती हैं, जिन में आप आराम से अपना मेकअप का सामान रख सकती हैं. इस की कीमत 2,000 से शुरू हो कर 5,000 तक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...