बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा देश और देश के लोगों की सेवा के लिए आगे रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपनी दरियादिली का उदारण दिया है. जी हां, सूत्रों के मुताबिक अक्षय ने महाराष्ट्र के उस गांव को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है जहां कर्ज में दबे किसान सबसे अधिक आत्महत्या करते हैं.

अक्षय राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से मिले और किसान आत्महत्या वाले गांव को गोद लेने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वह किसानों की मदद करना चाहते है, इसलिए राज्य के एक गरीब गांव को गोद लेंगे.

अक्षय ने कहा कि वे गोद लिए गांव में शिक्षा और रोजगार के लिए काम करेंगे ताकि कोई किसान आत्महत्या नहीं करे. साथ ही बेहतर शिक्षा पाकर नौकरी के साथ अपना रोजगार भी कर सकें.

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या करते हैं. इसलिए अक्षय ने भी इसी जिले के गांव को गोद की बात कही है जहां सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की है. खबरों के मुताबिक यवतमाल के जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे उस गांव का पता लगाएं जहां सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या की घटना हुई है.

अक्षय इससे पहले मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त गांवों को आर्थिक मदद देने की बात कह चुके हैं. उन्होंने सूखाग्रस्त गांवों के लिए 90 लाख रूपए की मदद देने की भी घोषणा की थी.

अक्षय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही 'जॉली एलएलबी 2' में नजर आने वाले हैं. फिलहाल वह अपनी फिल्म 'नाम शबाना' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...