अगर आप एडवेंचर्स की शौकीन हैं और आपको हमेशा कुछ नया करने कुछ रोमांचक करने का मन करता है. तो आज हम आपको रोमांच और खतरों के सफर पर ले जाने आए हैं.
‘छू लूं मैं आसमान’ कुछ ऐसी ही फीलिंग जहन में आती है, जब आप ट्रिप के दौरान पैराग्लाइडिंग करती हैं. अगर आपको एडवेंचर का शौक है और खतरा मोल लेने में कोई झिझक नही है तो हमारी मानिये अपने जीवन में आपको एक बार पैराग्लाइडिंग जरुर ट्राई करना चाहिये हैं.
ऐसा नही की इसमें सुरक्षा का ख्याल नही रखा जाता इसमे सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है. तो चलिये हम आपको बताते हैं पैराग्लाइडिंग से जुड़ी खास बातें और खास जगह जो पैराग्लाइडिंग के लिये मशहूर हैं.
बीर बिलिंग, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीर बिलिंग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है. यहां पर हर साल दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. इसे भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी भी कहते हैं. पहाड़ों से घिरा बीर बिलिंग का दृश्य बहुत ही मनोहर दिखता है.
कैसे पहुंचे
बीर बिलिंग पहुंचने के लिए आप दिल्ली से बाई रोड पहुंच सकती हैं. नई दिल्ली से यहां के लिए डायरेक्ट बसें चलती हैं. आप इन बसों के माध्यम से भी यहां पहुंच सकती हैं. ये बसें आपको बैजनाथ छोड़ेंगी. वहां से आपको टैक्सी के जरिए बीर जाना होगा.
चार्ज : आप 1500 से 3000 में पैराग्लाइडिंग कर सकती हैं.
नंदी हिल, कर्नाटक
नंदी हिल कर्नाटक में चिकबलपुर शहर से मात्र 10 किलोमीटर दूर है. बैंगलोर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह बहुत ही खूबसूरत पहाड़ है. यहां हर साल दुनियाभर से हजारों सैलानी पैराग्लाइडिंग के लिए आते हैं. कुछ दिन के लिए अगर शहरी लाइफस्टाइल से दूर प्रकृति की गोद में बिताना चाहती हैं, तो नंदी हिल आपके लिए परफेक्ट है.