सर्दी के मौसम की शुरुआत होते ही त्वचा रूखी व बेजान नजर आने लगती है. इस मौसम में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है. कुछ खास बातों का ध्यान रख कर सर्दियों में गौर्जियस स्किन पाई जा सकती है.
मौइश्चराइजिंग
डेली स्किन केयर में दिन में और रात को सोने से पहले मौइश्चराइजर लगाना न भूलें. मौइश्चराइजर का चुनाव करते समय यह जरूर देखें कि उस में औयल और तेल का सही बैलेंस है या नहीं. यदि रात को सोने से पहले औयल से स्किन को मौइश्चराइज करती हैं, तो बादाम, औलिव, कोकोनट या ऐवोकैडो औयल का ही इस्तेमाल करें.
सनस्क्रीन की जरूरत
यह मिथ है कि सर्दियों में सनस्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ती. सच तो यह है कि सर्दियों में हमारी त्वचा धूप के संपर्क में ज्यादा रहती है, इसलिए घर से बाहर निकलने से आधा घंटा पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं और धूप में ज्यादा देर रहने पर हर 2-3 घंटे के बाद इसे रिपीट करें.
स्किन ऐक्सफोलिएशन
यह मिथ है कि सर्दियों में स्किन को ऐक्सफोलिएट करने यानी त्वचा पर से डैड सैल्स को रिमूव करने के लिए स्क्रबिंग की जरूरत नहीं होती. सच तो यह है कि त्वचा की कोमलता व ताजगी को बनाए रखने के लिए स्किन ऐक्सफोलिएशन की जरूरत पड़ती है, जो डैड सैल्स को रिमूव कर के ब्लड सर्कुलेशन को भी इंपू्रव करने में मदद करता है. ऐक्सफोलिएशन के लिए माइल्ड व सी मिनरलयुक्त स्क्रब का ही इस्तेमाल बेहतर रहता है.
बौडी रैप
सर्दियों में बौडी स्पा में बौडी रैप ट्रीटमैंट लेने से शरीर में ताजगी, स्फूर्ति आती है. इस ट्रीटमैंट में शरीर पर तरहतरह के लेप लगाए जाते हैं जो न सिर्फ त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाते हैं, बल्कि स्किन टैक्सचर को भी बेहतर बनाते हैं. इन रैप्स में मड, सीमड इत्यादि प्रमुख हैं.