क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म की कामयाबी के बाद अब इंडियन क्रिकेट के स्टाइलिश खिलाड़ी नवाब मंसूर अली खान पटौदी यानि टाइगर की बायोपिक की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं, मगर टाइगर की शानदार पर्सनेलिटी को पर्दे पर उतारने का दम इस वक्त किस एक्टर में हैं. इस सवाल का जवाब दिया नवाब पटौदी की बेटर हाफ शर्मिला टैगोर ने.

मुंबई में हुए 'लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स’ में पहुंची शर्मिला टैगोर ने अपने स्वर्गीय पति दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी नवाब पटौदी की बायोपिक फिल्म बनाने की चर्चाओं पर अपनी सहमति देते हुए कहा, “मैं बिल्कुल चाहती हूं कि पटौदी साहब पर किताब लिखी जाए और फिल्म भी बनाई जाए. उनकी लाइफ पर लिखने और दिखाने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन उन पर फिल्म बनाने वाले को एक अच्छी रिसर्च करनी होगी और प्रॉपर्ली डायरेक्शन भी करना होगा. तब उनकी कहानी ठीक से सामने आएगी.”

शर्मिला आगे कहती हैं, ''उनकी जिन्दगी में कई उतार-चढ़ाव भी थे. जब उनका एक्सीडेंट हुआ था, जब उनके पिता की मृत्यु हुई या उन्होंने हैंडीकेप होने के बावजूद क्रिकेट खेला और बहुत कुछ है पटौदी साहब की कहानी में."

शर्मिला ने खुलासा किया कि नवाब पटौदी पर एक बायोपिक बुक लिखी जा रही है और फिल्म पर भी काम चल रहा है. हालांकि वो मानती हैं कि एक फिल्म के रूप में उनकी कहानी को देखना अलग बात होगी.

टाइगर का किरदार निभाने के लिए कौन सा अभिनेता उचित होगा, इस बारे में शर्मिला ने कहा, ''मुझे अभी तो ये बिल्कुल पता नहीं, लेकिन वो टाइगर की तरह दिखने वाला हो तो अच्छा होगा. टाइगर के रोल के लिए शायद रणबीर कपूर बिल्कुल परफेक्ट होंगे. वहीं मेरा किरदार निभाना तो सचमुच चेलेंजिंग हैं, लेकिन आलिया भट्ट का चुनाव सही होगा.''

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...