बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं जो उन्हें बहुत चाहते हैं, इसलिए सनी अब अपने फैन्स को एक तोहफा देने वाली हैं. बता दें कि वो तोहफा ये है कि सनी का एक एप लॉन्च होने वाला है.
जी हां, सनी ने ट्विटर के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है. पहले सनी ने ट्वीट किया, 'मैं ये बताते हुए बहुत उत्साहित महसूस कर रही हूं कि 6 दिनों के अंदर मैं खुद का एप लॉन्च करने जा रही हूं. एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए इसे अभी प्री-रजिस्टर करें'.
इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया और लिखा, 'मेरा ऑफिशयल एप लॉन्च होने में 5 दिन बचे हैं. क्या आपने अभी तक रजिस्टरेशन किया?'
बता दें कि सनी ने इससे पहले भी सनी ने साल 2014 में अपना एप लॉन्च किया था. सनी के उस एप को काफी पंसद भी किया गया था.