भागती-दौड़ती जिंदगी में खुश रहना सबसे बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. हमारी जिंदगी में इतनी परेशानियां है, जिससे जूझते हुए हम अपनी मुस्कान और खुशियां दोनों खो बैठते हैं. खुश न रहने की कई वजहें हो सकती है लेकिन खुश न रहने के कुछ नतीजे तो फिक्स हैं, जिनमें से एक है उम्र का कम होना.

इन बातों से अलग दुनिया में ऐसे देश भी हैं, जहां के लोग सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. खुश रहने की वजह से यहां के लोग सबसे ज्यादा जीते हैं. सबसे खास बात ये कि टूरिज्म के मामले में भी ये देश सबसे ऊपर आते हैं. इन देशों को ब्लू जोन्स औफ द वर्ल्ड नाम से जाना जाता है.

साउथ कोरिया

साउथ कोरिया के लोग दुनिया में सबसे ज्यादा जीते हैं. इनके ज्यादा जीने की वजह है खुश रहना. हाल ही में हुए एक रिसर्च के मुताबिक साउथ कोरिया दुनिया का पहला देश है जहां लाइफ एक्सपेक्टेंसी 90 साल है. साथ ही यहां की हेल्थकेयर सुविधाओं की वजह से पश्चिमी देशों की तुलना में यहां के नागरिकों में ब्लड प्रेशर की समस्या कम है, कलेस्ट्रौल की समस्या कम है, लोगों को कैंसर नहीं होता और कोरिया के नागरिकों की इम्यूनिटी भी स्ट्रौन्ग है.

travel in hindi

सिंगापुर

टूरिस्ट्स के बीच पहले से ही काफी पौपुलर डेस्टिनेशन रहा सिंगापुर अब रहने के मामले में लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा जीने वाले लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, सिंगापुर और यहां लोगों की औसत लाइफ एक्सपेक्टेंसी 83.1 साल है.

जापान

जापान एक ऐसा देश है जो हमेशा से लंबी लाइफ जीने के लिए जाना जाता है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा जीने वाले लोगों की लिस्ट में जापान तीसरे नंबर पर है और यहां के लोग की ऐवरेज लाइफ एक्सपेक्टेन्सी 83 साल है. जापान में एक जगह है जिसका नाम ओकिनावा है जिसे अमर लोगों की भूमि कहा जाता है. यहां करीब 400 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...