VIDEO : बिजी वूमन के लिए हैं ये ईजी मेकअप टिप्स
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.
सर्दियों के खत्म होते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. गर्मी का मौसम आते ही सबको छुट्टियों का इंतजार रहता है. इसके साथ ही घर-परिवार में चर्चा शुरू हो जाती है कि आखिर इन छुट्टियों में कहां घुमने जाएं. आप भी घूमने की योजना बना रही होंगी, तो इसमें हम आपकी कुछ मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम आपको देश के अंदर उन पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम बजट में भी फुल एन्जौय कर सकती हैं.
कश्मीर
गर्मी के मौसम में आप घूमने के लिए कश्मीर जा सकती हैं. छुट्टी मनाने के लिए यह बहुत ही खूबसूरत जगह है, यहां आकर आप इसकी खूबसूरती को देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगी और फिर बार-बार यहां आना चाहेंगी. यह दिल्ली से करीब 800 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां के पहाड़, बगीचे और डल लेक बहुत ही सुंदर है.
नैनीताल
घने पेड़ों की छाया और पहाड़ों के बीच बसे नैनीताल की खूबसूरती को हर कोई देखना चाहता है. गर्मी में घूमने के लिए यह बहुत ही अच्छी जगह है. यहां की झीलें सबको अपनी ओर आकर्षिक कर लेती हैं. जब भी किसी को घूमने का मन करता है, तो उनके दिमाग में सबसे पहले नैनीताल का नाम आता है. अगर आपके दिमाग में भी नैनीताल आ गया है, तो आप यहां जा सकती हैं और इस जगह की खूबसूरती को निहार सकती हैं, अपने कैमरों में कैद कर सकती हैं.