अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें इनकम टैक्स रिफंड समय से नहीं मिलता. इनकम टैक्स समय से जमा करने पर ही रिफंड समय से मिलने की उम्मीद की जा सकती है. मगर, देखने में आता है कि कई बार समय से रिटर्न फाइल करने पर भी रिफंड समय पर नहीं होता. इसके पीछे कई कारण होते हैं. जिनके कारण कई बार समय से रिटर्न फाइल के बाद भी हमें निराश होना पड़ता है. टैक्स एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब हम सही तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते, सही कागजात नहीं लगाते. तब रिफंड में देरी होती है. लिहाजा टैक्स रिटर्न भरते समय हर तरह के नियम-कायदे से हमें जागरूक रहना चाहिए. हम यहां बता रहे हैं छह प्रमुख कारण, जिनकी वजह से इनकम टैक्स रिफंड मिलने में देरी होती है.

देरी से रिटर्न फाइल करना

अक्सर देखने में आता है कि लोग आखिर में टैक्स रिटर्न जमा करते हैं. जाहिर सी बात है कि जब आप देरी से जमा करेंगी तो फिर समय से रिफंड पाने की उम्मीद भी कैसे कर सकती हैं. लिहाजा समय से रिटर्न फाइल करने पर ही समय से रिफंड हासिल किया जा सकता है.

गलत डेटा

जब आप टैक्स रिटर्न फाइल कर रही हों तो इस बात का ध्यान रखें कि आंकड़े सही हों. अगर डेटा में अशुद्धियां रहेंगी तो आपको फिर से इनकम टैक्स रिटर्न करना पड़ेगा. इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा. इस नाते रिटर्न दाखिल करते समय सभी सूचनाएं सही हों, इसका भलीभांति ख्याल रखें.

finance

टीडीएस का मैच न होना

अगर आप अपने रिकौर्ड्स और फौर्म 16 के आधार पर रिफंड भरती हैं और आपके नियोक्ता(इम्प्लायर) की ओर से टीडीएस की सही सूचना नहीं दी जाती. तब टीडीएस मिसमैच होने की स्थिति में भी रिफंड में देरी होती है. इस नाते पहले से टीडीएस से जुड़ी जानकारी चेक कर लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...