नेल पेंट खरीदना और लगाना लड़कियों को बहुत पसंद होता है. भले ही नेल पेंट को हर रोज न लगा पाएं लेकिन वीकेंड में नेल पेंट लगाना हर लड़की पसंद करती है.
अगर नेल पेंट लगाते ही आपकी नेल पॉलिश कुछ ही देर बाद खराब हो जाती है तो जानिए नेल पेंट को टिकाए रखने के कुछ आसान टिप्स.
नेल पेंट लगाने के बाद तुरंत बाद उस पर पानी नहीं डालें
अगर आपको लगाता है कि नेल पेंट सुखाने में सिर्फ पांच मिनट लगते हैं तो ऐसा नहीं है. नेल पेंट लगाने के तुरंत बाद नाखून पर पानी डालने और नहाने से बचें.
किचन के काम न करें
नेल पेंट लगाने के बाद किचन के काम जैसे, सब्जी काटना, बर्तन धुलना या खाना बनाना आदि करने से बचें. नेल पेंट तुरंत तो सूखता नहीं है इसलिए जब भी नेल पेंट लगाएं तो ध्यान रखें कि आपको उसके तुरंत बाद कोई काम न करना हो.
कपड़े न धोने लगें
नेल पेंट लगाने के तुरंत बाद कभी भी करड़े ना धोएं.
तुरंत बिस्तर में न जाएं
नेल पेंट लगाने के बाद तुरंत सोने मत चली जाएं. अगर आप बिस्तर में लेट गई और आपके नाखून तकिए या चादर में उलझ गए तो आपका नेल पेंट बिगड़ सकता है.