गर्मी आ चुकी है, ऐसे में सभी लोग मौसम के हिसाब से अपनी प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आपने अभी तक घूमने-फिरने की प्लानिंग नहीं की है, तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी जगहों के बारे में, जहां जाकर आप अपनी गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बना सकती हैं. आइए, जानते हैं आपके लिए बेस्ट समर वेकेंशन डेस्टिनेशन के बारे में.
मैकलौडगंज, हिमाचल प्रदेश
दिल्ली या आसपास रहने वाले लोग यहां मौजूद बौद्ध मौनेस्ट्री, खूबसूरत लैंडस्केप, पहाड़, झरने, लोक जीवन और हिमाचली खाने का लुत्फ उठा सकती हैं.
कैसे पहुंचे
मैकलौडगंज, धर्मशाला पहुंचने के लिए हिमाचल परिवहन की वौल्वो बस चलती है. रात भर की यह बस सेवा आपको बड़े आराम से सुबह-सुबह धर्मशाला पहुंचा देगी. ट्रेन से धर्मशाला जाना चाहती हैं, तो नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट है, जो धर्मशाला से 85 किलोमीटर दूर है.
कहां ठहरें
यहां हर बजट के होटल उपलब्ध हैं. अगर आप थोड़ी बचत करना चाहती हैं तो होम स्टे भी ट्राई कर सकती हैं. ऐसा करने से आपको यहां के लोकल लोगों से रूबरू होने और उनके कल्चर को समझने का मौका भी मिलेगा.
कश्मीर, जम्मू-कश्मीर
इन गर्मियों में आप अपने परिवार को कश्मीर की वादियों में भी ले जा सकती हैं. अगर आप पहले से बुकिंग कर लेंगी तो आपको फ्लाइट्स पर भी अच्छी डील मिल जाएगी. श्रीनगर में डल लेक, हाउसबोट, मुगल गार्डन, गुलमर्ग में स्नो और पहलगाम में हरी-भरी वादियां के खूबसूरत नजारों को देख सकती हैं.
कैसे पहुंचें
कश्मीर तक जाने का सबसे अच्छा साधन है दिल्ली से श्रीनगर की सीधी फ्लाइट. सड़क यात्रा काफी लंबी और थकाने वाली हो सकती है. आप जम्मू तक ट्रेन से भी पहुंच सकती हैं. आगे की यात्रा आपको सड़क से करनी होगी.