2000 में मिस यूनिवर्स बनीं अभिनेत्री लारा दत्ता ने फिल्म ‘अंदाज’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. काम के प्रति कमिटमेंट की वजह से उन्हें कई अच्छी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. इनमें ‘मस्ती’, ‘नो ऐंट्री’, ‘काल’, ‘पार्टनर’, ‘हाउसफुल’ आदि खास हैं.
जब वह मिस यूनिवर्स बनी थीं तो उसी दौरान अपना पहला ग्रैंड स्लेम जितने वाले टैनिस प्लेयर महेश भूपति को वे भा गईं. इसके बाद दोनों की मुलाकात महेश की इंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी की बिजनैस मीटिंग के दौरान हुई. बाद में दोनों ने शादी कर ली. अब उन की 4 साल की बेटी सायरा भी है.
लारा को जीवन से कोई मलाल नहीं. जब जो चाहा मिला. वे कहती हैं कि उन्होंने सही समय में सही काम किया. यही वजह है कि आज वे मौडल, अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और एक सफल मां हैं. जौनसंस के ‘बेबी केयर’, ‘बैस्ट फौर बेबी’ यू ट्यूब चैनल पर लौंच के समय उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बातचीत की.
पेश हैं, कुछ अंश:
इस लौंच से यंग मां को क्या लाभ मिलेगा?
आजकल महिलाएं संयुक्त परिवार में नहीं रहतीं, साथ ही वे वर्किंग भी होती हैं. उन के पास समय की कमी होती है. ऐसे में जब भी कोई महिला मां बनती है तो वह गूगल सर्च करने लगती है कि क्या करे क्या न करे. सर्च में कई चीजें सही, तो कई गलत भी होती हैं. वे इतनी उत्साहित होती हैं कि कोई भी राय मान लेती हैं.
जौनसंस द्वारा लौंच किया गया यह चैनल सब के लिए विश्वस्त और लाभकारी होगा. यह छोटे शहरों, बड़े शहरों की सभी नई मौम्स के लिए इन्फौरमैटरी होगा. यह भारत की मांओं के लिए उन के जीवन से जुड़ी समस्याओं और उन की मानसिकता को सही तरह से बता सकेगा. इसके अलावा छोटी छोटी बातें जैसे बच्चे के जन्म के बाद ब्रेस्ट फीडिंग कैसे करवानी है, बच्चा बीमार हो तो क्या करना चाहिए, उस के दांत निकल रहे हों तो क्या करना चाहिए, कपड़े कैसे पहनाने चाहिए आदि सभी की जानकारी इस में मिलेगी. सारी जानकारी ऐक्सपर्ट के द्वारा दी जाएगी. इस में एक सपोर्ट सिस्टम हर मां को मिल सकेगा.