फिल्म ‘बलवान’ से ऐक्शन हीरो के रूप में अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले सुनील शेट्टी अपनी 3 वर्षों की खामोशी के बाद अब फिर अभिनय के मैदान में उतर चुके हैं. यही नहीं, अब वे नई प्रतिभाओं के लिए कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा के साथ वैबसाइट ‘एफ द काउच’ भी शुरू कर चुके हैं.
कास्टिंग एजेंसी वाली वैबसाइट ‘एफ द काउच’ की बात आप के दिमाग में क्या किसी घटना के कारण आई, इस सवाल पर सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘‘मुंबई से सैकड़ों किलोमीटर दूर रह रहे बच्चे इस फिल्मनगरी में अपने सपने ले कर आते हैं, तो उन का कई तरह से शोषण होता है. उन्हें पता ही नहीं होता कि वे वहां क्यों जा रहे हैं. उन्हें यह भी पता नहीं होता कि वास्तव में कहां पर किस तरह के किरदार के लिए औडीशन हो रहे हैं. ऐसी ही प्रतिभाओं के लिए हम ने काफी सोचविचार कर यह प्लेटफौर्म तैयार किया है. यह ऐसा प्लेटफौर्म है, जहां हम पूरे देश की प्रतिभाओं को एक जगह ला रहे हैं और निर्माता इन प्रतिभाओं को देख व समझ सकते हैं.”
उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे इस प्लेटफौर्म पर प्रतिभाओं का काम मौजूद होता है. इस से हर बच्चे को अपने टेलैंट का पता होता है. हम निर्माताओं की जरूरत को भी इस प्लेटफौर्म पर पेश कर रहे हैं, जिसे देख कर बच्चों को पता चलेगा कि किस निर्माता को किस किरदार के लिए प्रतिभा की तलाश है. जिस बच्चे में वह प्रतिभा होगी, वह अपना एक वीडियो बना कर इस प्लेटफौर्म पर डाल देगा और वह निर्माता तक पहुंच जाएगा. इस के लिए उसे सबकुछ छोड़ कर मुंबई में दरदर की ठोकरें खाने की जरूरत नहीं रहेगी.’’