नई चीजें खरीदने की जरूरत व शौक सभी को होता है पर बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर तरफ सामंजस्य रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में साल की शुरुआत में ही यदि वित्तीय प्रबंधन कर लिया जाए तो कई मुश्किलें सुलझ जाती हैं. हर परिवार की अपनी आवश्यकताएं व खर्चे होते हैं पर सामान्य नियम सभी पर लागू होते हैं.
लक्ष्य तय करें
आप को आने वाले वर्ष में जरूरत के मुताबिक कहां और कितना निवेश करना है और घर के लिए क्या खरीदना है, तय कर लें. एलसीडी लेना है या फ्रिज, बच्चे के लिए मोटरसाइकिल लेनी है या पत्नी के लिए स्मार्टफोन. सभी के लिए एक निश्चित राशि की जरूरत होती है, इतना पैसा अलग से निकाल कर रख लें. अच्छा होगा यदि आप दीवाली पर मिले बोनस या सालाना इन्क्रीमैंट से ये चीजें खरीदें. इस से आप का बजट नहीं गड़बड़ाएगा.
आमदनी बढ़ाएं
मौजूदा दौर में पतिपत्नी दोनों कामकाजी हों तो घर के खर्चे अच्छी तरह पूरे हो सकते हैं. पत्नी में छोटामोटा हुनर हो और घरपरिवार की जिम्मेदारियों से मुक्त हो तो वह पार्टटाइम जौब तलाश सकती है.गृहिणियां स्वरोजगार से या टाइमपास नौकरी से आमदनी बढ़ा सकती हैं. घर के पास कोई स्कूल हो या हौबी सैंटर, जौइन कर सकती हैं. टाइपिंग आती हो तो घर बैठे कंप्यूटर पर काम कर के पैसे कमा सकती हैं. ट्यूशन ले सकती हैं. इन सब से टाइमपास के साथसाथ कमाई भी होगी.
डिगरी का उपयोग करें
शादी से पहले की कोई डिगरी, जो व्यस्तता के चलते आप के काम नहीं आ सकी, अब आप उस का उपयोग करें. इस के अलावा कार्ड बनाना, कागज के फूल बनाना, अचार डालना और केक बनाना जैसे छोटे काम भी कई बार आप को पहचान दिला सकते हैं. इन से आप मुनाफा भी कमा सकती हैं.