साल 2004 में फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान अभिनेत्री शर्मीला टैगोर और क्रिकेट प्लेयर नवाब मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी होने की वजह से सोहा अपने परिवार की लाडली हैं. बचपन से ही अभिनय की इच्छा रखने वाली सोहा अपनी पढ़ाई पूरी कर अभिनय के क्षेत्र में उतरी. हालांकि उन्होंने अधिक फिल्में नहीं की और उनकी कई फिल्में सफल भी नहीं थी, पर उनकी कुछ फिल्में दर्शकों को पसंद आई, जिसमें फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘खोया खोया चांद’, ‘मुंबई मेरी जान’ आदि है. हिंदी के अलावा उन्होंने बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है.

अभिनय के दौरान वह अभिनेता कुनाल खेमू से मिली, प्यार हुआ और फिर शादी की. अभी सोहा एक बेटी इनाया (9 महीने) की मां बन चुकी हैं, लेकिन आज भी पहले की तरह ही फिट हैं. मां बनने के बाद उन्होंने अपना वजन 15 किलो घटाया है और फिर से अभिनय के लिए तैयार हैं. अभिनय के अलावा सोहा एक अच्छी लेखिका भी हैं, उनकी किताब ‘पेरिल्स आफ बीइंग मौडरेटली फेमस’ बेस्ट सेलर का नाम कमा चुकी है और आगे वह पेरेंटिंग पर किताब लिखने वाली हैं. आयुर्वेद शंकरा की स्किन केयर प्रोडक्ट के लौंच पर उनसे बातचीत हुई पेश है अंश.

आपकी नजर में ब्यूटी क्या है?

ब्यूटी बाहरी और अन्दुरुनी दोनों होती है और जो सालों तक टिकी रहती है. जब आप खुश रहती हैं तो रौनक और ताजगी आपके चेहरे पर खुद ब खुद आ जाती है. इसके अलावा खूबसूरती आपके स्किन की भी हो सकती है. मेकअप सभी लगाते हैं, लेकिन अगर आपकी त्वचा अच्छी हो तो बिना मेकअप के भी आप सुंदर लग सकती हैं. इसलिए सभी महिलाओं को अपनी देखभाल करनी चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...