इन दिनों आईग्लासेज का फैशन चल रहा है. इस फैशन के चलते युवाओं में अलग अलग एक्सपेरिमेंट्स करने की होड़ सी लग गई है. उनके द्वारा हार्ट, बटरफ्लाई और ओवरसाइज्ड पैटर्न को अपनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि इन दिनों आईग्लासेज में क्या नए ट्रेंड्स चल रहे हैं और किस तरह के आईग्लासेज लगाकर आप फौसनेबल व स्टाइलिश दिख सकती हैं.

पौपुलर और फैशनेबल ग्लासेज का ट्रेंड

एक स्टाइलिश आईग्लास आपके लुक को कम्पलीट कर सकता है. ये इन दिनों चलने वाला सबसे पौपुलर फैशन एसेसरीज हैं, जिसे यंगस्टर्स फेस कट के अकोर्डिंग कैरी कर रहे हैं. लोगों की पसंद को देखते हुए ग्लासेज में काफी इनोवेशंस देखे जा सकते हैं.

एवरग्रीन एविएटर

सनग्लासेज में एविएटर पैटर्न एवरग्रीन है. ये पैटर्न ब्वायज और गर्ल्स, दोनों को ही पसंद आता है. ज्यादातर फेस कट में ये पैटर्न सूट होता हैं. लोगों की पसंद को देखते हुए इसमें कुछ नए कलर्स भी आ गए हैं. वहीं वैफेरर, राउंड, कैट आइ, ओवल, रेक्टैंगुलर, स्पोट्र्स, क्लबमास्टर, स्क्वायर और शील्ड शेप भी काफी पसंद किए जा रहे हैं. गर्ल्स कैट आइवियर पैटर्न को फौलो कर रही हैं, ये स्टाइल चेहरे के शेप के मुताबिक काफी फबते हैं.

डिफरेंट शेप के ओवरसाइज्ड ग्लासेज की डिमांड

सनग्लासेज के ट्रेंड पर गौर करें तो इन दिनों बटरफ्लाई, हार्ट और डिफरेंट शेप के ओवरसाइज्ड ग्लासेज की डिमांड बनी हुई है.

GS-660

CLICK HERE                   CLICK HERE                     CLICK HERE

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...