दिवाली की तैयारियां जोरो शोरो पर है. आपने भी दिवाली पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर ली होगी. आपने अपनी पसंदीदा ड्रेस का चुनाव भी कर ही लिया होगा. दिवाली के अवसर पर मुख्यत: महिलाएं ट्रेडिशनल कपड़े यानी घाघरा-चोली, साड़ी, सलवार कुर्ता ही पहनना पसंद करती हैं. उनके इस खास पहनावे को श्रेष्ठतम रूप देने के लिए जरूरी है एक आदर्श मेकअप. जिसके लिए कुछ खास टिप्स इस प्रकार हैं:-
- हमेशा अपनी ड्रेस के आधार पर मेकअप का चयन करें, यदि आपकी ड्रेस हेवी है तो लाइट मेकअप और यदि आपकी ड्रेस सिंपल है तो थोड़ा हेवी मेकअप करें.
- मेकअप के पहले अपना फेस अच्छी तरह धोएं व टोनर का इस्तेमाल करें, टोनर से आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा.
- यदि आपकी स्किन पर डार्क स्पाट्स हैं तो आप फाउंडेशन के साथ साथ कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं, हमेशा अपनी स्किन टोन से लाइटर टोन का फाउंडेशन व कंसीलर इस्तेमाल करें.
- आंखों और होंठों पर सिंपल मेकअप करें, आइ लाइनर, काजल से शुरू करते हुए मस्कारा पर खत्म करें, आई शेडो का इस्तेमाल न करें. आप चाहें तो कलरफुल आई पेंसिल का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं.
- होंठों पर लिपस्टिक के डार्क शेड्स व लिप ग्लास का इस्तेमाल करके इन्हें हाइलाइट कर सकतीं हैं.
- डार्क मेकअप के लिए फाउंडेशन व कंसीलर के बाद अपने ड्रेस से मेचिंग आइ शेडो का प्रयोग करें, सामान्यत: डार्क मेकअप के लिए हरे, काले, ग्रे, परपल कलर के आई शेडो का प्रयोग किया जाता है. आइ शेडो के बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं.