चाहे आप गृहणी हों, विद्यार्थी हों या कामकाज महिला, बचत हमेशा आपके लिए महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. आपके पास जितने भी पैसे होते हैं आपकी कोशिश ये जरूर रहती होगी कि उसमें से आप कुछ रकम तो बचा लें. हालांकि आज के समय में ध्यान भटकाने के इतने साधन और संसाधन मैजूद हैं कि बचत आपके लिए टेढी खीर लग रही होगी. पर ऐसी कई छोटी छोटी पर महत्वपूर्ण बातें हैं जिनको अगर ध्यान में रख कर अपने रोजमर्रा के काम करें तो आपकी जिंदगी भी आराम से बीतेगी और आमदनी से आप कुछ पैसे भी बचा सकेंगी.
इस खबर में हम आपको बताएंगे बहुत खास बातें जो आपके बचत की प्लैनिंग में आपकी काफी मदद करेंगे.
- हर महीने का बजट बनाएं
महीने की शुरुआत में आपके पास एक बजट होना बेहद जरूरी है जिससे आपके खर्च का एक ब्योरा आपके सामने होगा और उसी हिसाब से आप अपने महीने भर के खर्च की योजना बना सकेंगी.
- एक RD जरूर खोलें
अगर आप कामकाजी महीला हैं या नहीं भी तो अगर हर महीने आपके पास कुछ पैसे आते रहते हैं तो आप एक RD खोल सकती हैं. इससे दो बड़े फायदे हैं. एक कि आपके बैंक में जमा पैसे पर इंट्रेस्ट लगता रहेगा और दूसरा कि इसी बहाने आप पर बचत की एक सकारात्मक दबाव भी बना रहता है, जिससे छोटे छोटे टुकड़ों में बड़ी रकम जमा हो जाती है.
- शौपिंग पर जाते वक्त लिस्ट जरूर बनाएं
कभी भी प्लैनिंग के बिना शौपिंग पर ना जाएं. दरअसल प्लैनिंग के बिना आपका शौपिंग जाना आपके बजट पर ग्रहण लगा सकता है. शौपिंग जाने से पहले अच्छे से एक लिस्ट बनाएं जिसमें महीने भर के सारे जरूरी सामान शामिल होंगे.