21 साल पहले शुरू हुए धारावाहिक CID के बंद होने की घोषणा कर दी गई है. ये इस कार्यक्रम के लाखों फैंस के लिए बुरी खबर है. खबरों की माने तो 27 अक्टूबर 2018 को शो का आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया जाएगा. दया का रोल निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने एक हिंदी अखबार से बातचीत में कहा कि शो के बंद होने के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. शो सक्सेसफुली चल रहा था. एक्टर को अभी भी स्क्रीन पर वापस आने की उम्मीद है.
दयानंद ने आगे कहा कि उनके लिए भी ये खबर काफी हैरान करने वाली थी. दरअसल कुछ दिनों पहले उन्हें ये बात पता लगी कि शो बंद होने वाला है, जिसके कारण शूटींग बंद की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें एक्टर भी क्या कर सकता है, ये प्रोड्यूसरों के बीच की बात है. दयानंद ने बताया कि चैनल और प्रोड्यूसर के बीच में कुछ प्रॉब्लम है. कुछ चीजों के बारे में मुझे पता है लेकिन श्योर नहीं हूं इसलिए बता नहीं सकता, लेकिन कुछ तो जरूर है.
इस सवाल पर कि शूटींग कब से बंद है, दया ने कहा, पिछले एक हफ्ते से शूटिंग बंद कर दी गई है. हमसे ऐसा कहा गया कि चैनल 2 से 3 महीने के लिए शो बंद कर रहा है. हम लास्ट एपिसोड को शूट कर चुके हैं जो कि 27 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा.
आपको बता दें कि बहुत सारे फैन ग्रुप शो को चालू रखने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं. इसके लिए #savecid सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया है. अचानक शो के बंद होने से फैन निराश हैं और चैनल और मेकर्स से इसे बंद करने का कारण पूछ रहे हैं. आपको बता दें कि शो अब तक 1546 एपिसोड पूरे कर चुका है.