दक्षिण भारत के तेलगू भाषी नेवल ऑफिसर व रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर और ईरा भास्कर की बेटी स्वरा भास्कर की शिक्षा दिक्षा दिल्ली के जे एन यू विश्वविद्यालय में हुई है. उनकी मां ईरा भी ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय’ दिल्ली में सिनेमा की प्रोफेसर हैं.
‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में एमए करने वाली स्वरा भास्कर एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बात करने वाली फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ में अभिनय कर काफी पुरस्कार बटोरे. अब उनकी नई फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ 24 मार्च को प्रदर्शित होने वाली है.
‘निल बटे सन्नाटा’ के प्रदर्शन से पहले जेएनयू में कन्हैया व उमर खालिद का मुद्दा गर्माया था. तब स्वरा भास्कर ने उमर खालिद के पक्ष में खुला पत्र लिखा था. उस वक्त स्वरा भास्कर ने भाजपा सरकार व छात्र संगठन ‘एबीवीपी’ के खिलाफ मोर्चा खोला था. अब जबकि उनकी फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ प्रदर्शित हो रही है, तो दिल्ली विश्वविद्यालय फिर से सूखिर्यों में है.
एक बार फिर स्वरा भास्कर ने छात्र संगठन ‘एबीवीपी’ के खिलाफ और छात्र संगठन ‘आइसा’ के पक्ष में मुहीम चला रखी है. ‘जे एन यू’ की छात्रा रही स्वरा भास्कर के दिमाग में यह बात बैठी हुई है कि ‘जे एन यू’ से जुड़ा कोई भी शख्स या छात्र गलत बात नहीं कर सकता. वह छात्र संगठन ‘आइसा’ को सबसे ज्यादा इमानदार व संस्कारी मानती हैं. जबकि उनकी नजर में ‘एबीवीपी’ महज गुंडई करता है.
हाल ही में ही हमारी मुलाकात स्वरा भास्कर से हुई.
शिक्षा की बात करने वाली फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ के प्रदर्शन के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिली?