लंबे बालों में कैंची चलवाना कोई आम बात नहीं है क्योंकि इसको लंबा करने में महीनों लग जाते हैं. साथ ही दुख तो तब होता है जब आप अपने मन का हेयरकट करवाने जाएं और वहां पर आपके बालों को कोई अजीब सा ही आकार दे दिया जाए.
पर वहां पर केवल बैठे रहने और हेयर ड्रेसर पर झुंझलाने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि आपको खुद ही उसी समय अपने खराब हेयरकट को सही करने का तरीका सुझाना पडेगा. अगर आपके भी बाल गलत कट गए हैं तो उन्हें इस विधि से ठीक करें.
- अगर आपको उसी समय लग चुका है कि आपके बाल सही नहीं कटे हैं तो तुरंत उसी वक्त अपनी हेयर ड्रेसर से कहें कि वह उन्हें किसी भी तरह कोई नया लुक दे कर ठीक कर दें.
- अच्छा होगा यदि आप अपने बालों को उसी हेयर ड्रेसर से ही ठीक करवाएं. और कभी भी गुस्से में आ कर बात न करें क्योंकि अगर उसे गुस्सा आ गया तो आपके बाल और भी खराब हो सकते हैं. इसलिए अगर अपना काम करवाना है तो प्यार से ही बात करें.
- इस तथ्य को स्वीकार करें और भूल जाएं. शीशे में देखकर अपने लिए खुद का एक नया स्टाइल इजात करें. जिससे आप अलग भी लगेगीं और आपको अंदर से भी अच्छा महसूस होगा. अगर बाल स्ट्रेट हैं तो उन्हें थोडा सा कर्ल लुक दें.
- यही नहीं आप चाहें तो बालों को सुदंर सी क्लिप या फिर हेयर बैंड से सजा भी सकती हैं. इससे बाल संभले हुए लगेगें और नया लुक ही आ जाएगा.
- अगर आप हमेशा अपने दिमाग में यही रखेगीं कि आपका हेयर कट खराब है तो आपको मायूसी ही हाथ लगेगी. यदि यह बात आप अपने दोस्तो के बीच में फैला देगीं तो भी वह आपका मजाक ही उडाएगें इसलिए हर किसी को यह बताने की जरुरत नहीं है कि आपके बाल ठीक से कटे नहीं हैं.
- बाल ज्यादा खराब हो गए हैं तो उन्हें हैट या फिर टोपी से भी छुपाया जा सकता है. कैप पहन कर अपने साधारण से लुक को एक स्पोर्टी लुक दें. इसके साथ ही अगर हैट पहनती हैं तो बड़े सनग्लास आपके चेहरे को एक नया आकार देगें.
- एक सबसे अच्छा और सेफ ऑपशन ये है कि आप एक विग खरीद लें जो कि आपके खराब हेयर कट को एक अच्छा लुक प्रदान कर सकता है. इसको लगाने से आप एक नया लुक पा सकती हैं, साथ ही आपके बाल लंबे भी लगने लगेगें.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और