सफेद और साफ दांत किसे पसंद नहीं आता. वह दांत ही है जो आपके चेहरे को और भी खूबसूरत और हसीन बना देता है. लेकिन अकसर ही हेल्दी डाइट न लेने या प्रॉपर सफाई नहीं करने से दांतो का पीलापन बढ जाता है.
ऐसे में आप कुछ नैचुरल टीथ व्हाइटनर्स का प्रयोग कर दांतो का पीलापन दूर कर सकती हैं. जानिए दांत चमकाने की 10 ट्रिक्स.
1. नींबू के छिलकों को दातों पर हल्का रब करने से दांतो की शाइनिंग बढ़ती है.
2. अखरोट का पेस्ट बनाकर दांतो पर लगाकर हल्की मालिश करने से दांतों का पीलापन दूर होता है.
3. तुलसी के पत्तों को बारीक पीस लें. इसे दांतों पर लगाकर मालिश करने से दांतों की चमक बढ़ती है.
4. नमक में सरसों का तेल मिलाकर दांतों की हल्की मालिश करने से दांतों की व्हाइटनिंग बढ़ती है.
5. दांतों पर बेकिंग सोडा लगाने से दांतों का पीलापन दूर होता है.
6. संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें. इसे दांतों पर लगाने से दांतों की चमक बढ़ती है.
7. ऑलिव ऑयल को दांतों पर लगाएं. इसे पांच मिनट बाद पानी से धो लें. इससे दांत चमक जाते हैं.
8. ब्रश करने के बाद दांतों पर नारियल तेल लगाएं. इस से दांतों की शाइनिंग बढ़ती है.
9. स्ट्रॉबेरी को पीसकर पेस्ट बना लें. इस से दांतों की मालिश करने से दांत चमक जाते हैं.
10. सेब को दांतों पर रगड़ने से दांत साफ होता है.