सवाल

मुझे 3 साल पहले छाती की टीबी हुई थी. मैं 2 साल से गर्भधारण करने की कोशिश में हूं, लेकिन असफल हो रही हूं. बताएं, क्या करूं?

जवाब

आप को लैप्रोस्कोपी करानी पड़ सकती है. आप अपने डी एवं सी नमूने को टीबी के आकलन के लिए भेज दें. उस के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस की विस्तृत जांच जरूरी है.

ये भी पढ़ें...

टीबी : दुनिया का सबसे खतरनाक और संक्रामक रोग

ट्यूबरक्लौसिस यानी टीबी आज भी विश्व का सबसे खतरनाक संक्रामक रोग बना हुआ है, लेकिन वर्ष 2000 के बाद वैश्विक प्रयासों की वजह से टीबी से होने वाली लगभग 5.4 करोड़ मौतों को टालने में मदद मिली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने यह जानकारी दी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, WHO ने 2018 की वैश्विक टीबी रिपोर्ट में कहा कि विभिन्न देश 2030 तक इसे समाप्त करने के लिए अब भी कुछ ज्यादा नहीं कर रहे हैं.

2017 में 1 करोड़ लोगों को हुआ टीबी

WHO ने इसके साथ ही देश व सरकार के 50 प्रमुखों को इस संदर्भ में निर्णायक निर्णय लेने के लिए कहा, जो कि टीबी पर संयुक्त राष्ट्र के पहले उच्च स्तरीय बैठक में संभवत: अगले हफ्ते हिस्सा लेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले वर्षों में टीबी से मरने वालों की संख्या में कुछ कमी आई है. 2017 में एक अनुमान के मुताबिक 1 करोड़ लोगों को टीबी हुआ और इससे 16 लाख मौतें हुईं, जिसमें 3 लाख एचआईवी पौजिटिव लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- मैं एक युवक से 4 साल से प्यार करती हूं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...